सिडनी: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्स की स्थिति सर्जरी के बाद स्थिर है। केर्न्स तबीयत खराब होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में गिर पड़े थे और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीवन रक्षा प्रणाली पर थे।
न्यूजहब के स्पोर्ट्स प्रेजेंटर एंड्रयू गोउरडी ने ट्वीट कर कहा, 'सिडनी के सेंट विनसेंट अस्पताल में ट्रांस्फर करने से पहले केर्न्स की स्थिति में सुधार हुआ। उनकी सर्जरी हुई है। केर्न्स की स्थिति गंभीर है, लेकिन वह स्थिर हैं और आईसीयू में हैं।'
इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था, 'इस बारे में अफवाह फैली है कि केर्न्स को दिल के प्रत्यारोपण की जरूरत है, यह सच नहीं है। प्रत्यारोपण संभव है, लेकिन सर्जन देखेंगे कि उनका दिल किस तरह काम कर रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल