IND vs ENG 2nd Test: कोहली का शिकार करने के लिए बनाया गया था ये खास प्लान, अचूक साबित हुई इंग्लैंड की रणनीति

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 13, 2021 | 15:27 IST

Virat Kohli in India vs England 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का शिकार करने के लिए एक खास प्लान बनाया था। इंग्लैंड की रणनीति अचूकी साबित हुई और कोहली 42 रन पर आउट हो गए।

Virat Kohli in IND vs ENG 2nd Test
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • कोहली ने दूसरे टेस्ट में टिककर बल्लेबाजी की
  • हालांकि, कोहली अर्धशतक जमाने से चूक गए
  • वह 42 रन बनाकर रॉबिन्सन का शिकार बन गए

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने को अपने करियर का सबसे बड़ा विकेट बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन (ऑफ में विकेट के बाहर) पर गेंदबाजी करने की योजना सफल रही। ट्रेंट ब्रिज में श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले रॉबिन्सन ने दूसरी नयी गेंद से स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों कैच कराकर कोहली की 42 रन की पारी को खत्म किया।

'विराट मेरा सबसे बड़ा विकेट'

केएल राहुल (नाबाद 127) के करियर के छठे शतक तथा रोहित शर्मा (83) की आकर्षक अर्धशतकीय पारी से भारत ने गुरुवार को पहले दिन तीन विकेट पर 276 रन बना लिये। रॉबिन्सन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'विराट शायद मेरा अब तक का सबसे बड़ा विकेट है इसलिए मैं इससे खुश था। यह एक बहुत बड़ा क्षण था। हमारी योजना उनके खिलाफ हमेशा चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की थी। हमारी किस्मत अच्छी थी कि यह योजना काम कर गयी।'

उन्होंने कहा, 'हमने निश्चित रूप से परिस्थितियों को देखा और सोचा कि हमें यहां शुरुआत में कुछ फायदा मिल सकता है। मुझे लगता है कि किसी और दिन भी यह (विकेट मिलना) हो सकता था।' इस 27 साल के गेंदबाज ने पहले दिन शानदार खेल का प्रदर्शन करने का श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को दिया लेकिन कहा कि कई बार किस्मत ने उनकी टीम का साथ नहीं दिया।

'किस्मत अच्छी होती तो विकेट चटकाते'

रॉबिन्सन ने कहा, 'लगभग 10 से 15 बार ऐसा मौका आया जब गेंद बल्ले के करीब से निकल गयी। अगर हमारी किस्मत अच्छी होती तो हम उस दौरान दो-तीन विकेट चटका लेते।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमने उनके बल्लेबाजों के खिलाफ काफी मेहनत की, उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय मिलना चाहिये लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह उन दिनों में से एक था जब गेंद बल्ले के किनारे से नहीं टकराये बिना निकल जा रही थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर