हरारे: फवाद आलम के 140 रन के बाद दूसरी पारी में हसन अली के पांच विकेट से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में शनिवार को यहां जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच 26 साल के हसन ने पहली पारी में भी चार विकेट से झटके थे, जिससे उनकी टीम ने महज तीन दिनों में ही मैच को खत्म कर दिया। जिंबाब्वे की पहली पारी में 176 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 426 रन बनाये थे।
पाकिस्तान को फिर से बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए जिंबाब्वे को दूसरी पारी में कम से कम 250 रन बनाना था, लेकिन पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने तीसरे दिन की शुरूआत छह विकेट पर 374 रन से की, फवाद उस समय 108 रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट होने से पहले उन्होंने 204 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाये।
जिंबाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजराबानी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। लंच तक जिंबाब्वे का कोई विकेट नहीं गिरा और दूसरी पारी में स्कोर 36/0 था। लंच के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया और चाय तक जिंबाब्वे का स्कोर 118/5 हो गया था। तरिसाई मुसाकांडा ने 43 रनों की पारी खेली और कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 29 रन बनाये, लेकिन इन दोनों के अलावा सिर्फ केविन कसूजा (28) और रेगिस चकाब्वा (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल