नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट ढांचा बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के घरेलू क्रिकेट ढांचे को सुधारने के लिए विभागीय क्रिकेट को भंग कर दिया था। पीसीबी के इस फैसले को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। कहा गया कि विभागीय क्रिकेट को भंग करने से कई स्थानीय क्रिकेटरों और उभरती हुए क्रिकेटर्स को वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस बदलाव का एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर फजल सुबहान पर काफी विपरीत असर पड़ा है और अब वह परिवार का भरण पोषण करने के लिए टेंपो चलाने को मजबूर है।
कराची की सड़कों पर बल्लेबाज सुबहान का टेंपो चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल के होने के बाद लोगों का ध्यान 31 वर्षीय इस क्रिकेटर के हालत पर गया। सुबहान पाकिस्तान फर्स्ट-क्लास सर्किट में एक जाना-माना नाम रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान अंडर-19 के लिए भी खेला। वह अंतरराष्ट्रीय टीम अपनी जगह बना सकते थे लेकिन विभागीय क्रिकेट के खत्म होने के बाद उन्हें रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में काफी दुश्वारी होने लगी।
सुबहान ने बयां किया अपने दर्द
एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में सुबहान ने अपने दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह विभागीय क्रिकेट में तकरीबन 1 लाख रुपए कमा लेते थे और अब 30 से 35 हजार रुपये में गुजारा करने को विवश हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए बहुत मेहनत की। विभागीय क्रिकेट के दौरान हमें एक लाख रुपये का वेतन मिलता थे, लेकिन जब से विभाग क्रिकेट बंद हुआ है, तब से कमाई 30 से 35 हजार रुपये तक रह गई है, जो जीवनयापन के लिए काफी नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं शुक्रगुजार हूं कि कम से कम मेरे पास अभी यह काम है। कौन जानता है कि मेरे पास यह कल होगा या नहीं। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हमें अपने बच्चों के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। सुबहान कहते हैं कि वह जो काम करते हैं वो सीजनल है। कभी-कभी तो 10 दिन तक कोई काम नहीं होता है।
सुबहान हबीब बैंक लिमिटेड की तरफ से खेलते थे
सुबहान हबीब बैंक लिमिटेड की तरफ से खेलते थे। उनहोंने आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में खेला था। सुभान ने 40 फर्स्ट-क्लास मैच खेले, जिसमें 32.87 की औसत से 2301 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और ग्यारह अर्द्धशतक जमाए थे। उन्होंने 29 लिस्ट ए गेम भी खेले जिसमें उन्होंने 23.53 के औसत से 659 रन बनाए।
सुबहान ने खुलासा किया कि वह एक बार पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के काफी करीब थे और यहां तक कि चयनकर्ताओं ने उन्हें अपना पासपोर्ट तैयार रखने के लिए भी कहा था। उन्होंने कहा, 'एक मर्तबा मैं पाकिस्तानी टीम में चुने जाने के लिए फ्रेम में था। मुझे बोर्ड ने तैयार रहने के लिए कहा था। मेरा पास पासपोर्ट तैयार था लेकिन फिर पता नहीं चला कि क्या हुआ। मेरी जगह किसी और को चुन लिया गया'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल