IND vs SA: रोहित शर्मा को ब्रेक क्‍यों दिया गया? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया खुलासा

Rahul Dravid on Rohit Sharma's absence: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज से ब्रेक क्‍यों दिया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा 
मुख्य बातें
  • भारत को आगामी सीरीज में रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिलेंगी
  • केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत का नेतृत्‍व करेंगे
  • राहुल द्रविड़ ने बताया कि रोहित शर्मा को ब्रेक देना क्‍यों जरूरी था

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2022 के बाद प्रमुख खिलाड़‍ियों के आराम करने का बचाव किया है। आईपीएल के थकाऊ सीजन के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। भारतीय टीम पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। प्रोटियाज टीम ने सितारों से सजी टीम का चयन किया है, जिसमें आईपीएल में हिस्‍सा लेने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं।

वहीं भारतीय टीम को कप्‍तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्‍गजों की सेवाएं नहीं मिलेंगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पूर्व पारंपरिक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए हेड कोच द्रविड़ ने बताया कि आखिर क्‍यों भारत ने कप्‍तान रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया, जो देश के नंबर-1 क्रिकेटर भी हैं। द्रविड़ ने कहा, 'रोहित शर्मा हमारे सभी प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह गलत होगा कि हम सभी से हर समय उपलब्‍ध रहने की उम्‍मीद करें। हम उन्‍हें फिट और तरोताजा देखना चाहते हैं। ऐसा समय आएगा जब हम अपने बड़े खिलाड़‍ियों को आराम देंगे।'

बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया गया है। द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम की नजरें टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बेहतर शुरूआत करने पर लगी हैं। उन्‍होंने कहा, 'हम अच्‍छी शुरूआत पर ध्‍यान दे रहे हैं। हम अपने टॉप-3 को जानते हैं। अगर हाई स्‍कोरिंग मैच रहा, तो हम चाहेंगे कि वो पूरे समय स्‍ट्राइक रेट बरकरार रखे। मगर कुछ रोचक मैच भी हो सकते हैं। हमारे पास टॉप-3 में क्‍वालीटी है, जो रन बना सकते हैं।' 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को कटक, इसके बाद 12 जून को कटक, 14 जून को विशाखापत्‍तनम, 17 जून को राजकोट में मुकाबले खेले जाएंगे। निर्णायक मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर