राहुल द्रविड़ ने कहा- जब खेल दोबारा शुरू होगा तो खिलाड़‍ियों के मन में डर होगा

क्रिकेट
भाषा
Updated May 18, 2020 | 00:50 IST

Rahul Dravid on Sports resume: द्रविड़ ने कहा- बहुत से खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती यह होगी कि जब वे दो या तीन महीनें तक नहीं खेलेंगे तो अपने शरीर पर विश्वास रखेंगे की नहीं।

rahul dravid
राहुल द्रविड़ 
मुख्य बातें
  • राहुल द्रविड़ ने दोबारा खेल शुरू होने के विषय पर अपने विचार रखे
  • द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़‍ियों के मन में डर की भावना बनी रहेगी
  • द्रविड़ ने कहा कि मैदान पर उतरने के बाद खिलाड़‍ियों को खेल से तकलीफ नहीं होगी

नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि कोविड महामारी के बाद जब खेल दोबारा शुरू होगा तो खिलाड़ियों के मन में 'संदेह, संकोच और भय की भावना' बनीं रहेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक सहित दुनियाभर में कई बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को रद्द या स्थगित कर दिया गया है।

द्रविड ने रविवार को कहा, 'खेल शुरू होने के बाद कुछ समय के लिए खिलाड़ियों के मन में संदेह या भय हो सकता है। मुझे यकीन है कि जब फिर से खेल शुरू होगा तो निश्चित तौर पर हिचकिचाहट होगी।' तकनीकी रूप से इस खेल के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शामिल रहे द्रविड ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि यह बड़ी ज्यादा परेशानी होगी। मुझे नहीं लगता है कि एक बार शीर्ष खिलाड़ी जब मैदान पर उस चीज के लिए उतरेंगे जिससे वह प्यार करते है तो उन्हें परेशानी होगी।'

द्रविड ने फेसबुक लाइव पर 'स्टेइंग अहेड ऑफ कर्व - द पावर ऑफ ट्रस्ट' विषय पर चर्चा के दौरान कहा, 'बहुत से खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती यह होगी कि जब वे दो या तीन महीनें तक नहीं खेलेंगे तो अपने शरीर पर विश्वास रखेंगे की नहीं।' इस सत्र में उनके साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और बैडमिंटन के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी मौजूद थे।

द्रविड ने कहा कि शीर्ष स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने से पहले खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'फिर से मैच फिटनेस, खेल के लिए जरूरी फिटनेस के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा। फिटनेस हासिल करने के बाद ही खिलाड़ी आत्मविश्वास से खुद पर भरोसा कर सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर