VIDEO: रवि शास्त्री का ड्रेसिंग रूम वाला वीडियो वायरल, इस खिलाड़ी से बोले- 'दिल का दौरा देते हो तुम'

Ravi Shastri: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने गाबा टेस्‍ट जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में एक भाषण दिया, जिसने सभी खिलाड़‍ियों में जोश भर दिया। रवि शास्‍त्री का यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

ravi shastri delivers speech in indian dressing room
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रवि शास्‍त्री ने भाषण दिया 
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने गाबा टेस्‍ट जीतने के बाद भाषण दिया
  • ड्रेसिंग रूम में रवि शास्‍त्री द्वारा दिया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
  • रवि शास्‍त्री ने अपने भाषण से खिलाड़‍ियों में जोश भर दिया

गाबा: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने मंगलवार को गाबा टेस्‍ट जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में जानदार भाषण देकर खिलाड़‍ियों में जोश भर दिया। शास्‍त्री का यह भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के पास खड़े होकर शास्‍त्री ने अपने भाषण में घायल योद्धाओं के 'साहस, संकल्‍प और भावना' की जमकर तारीफ की। चोटिल खिलाड़‍ियों से जूझ रही टीम इंडिया ने चौथे टेस्‍ट के आखिरी दिन 328 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा करके ऑस्‍ट्रेलिया का गाबा में 32 साल का राज समाप्‍त किया और बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी।

बीसीसीआई ने रवि शास्‍त्री के भाषण का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह कहते हुए नजर आए, 'साहस, संकल्‍प और भावना जो आप लोगों ने दर्शायी वो अवास्‍तिवक है। आप न सिर्फ चोटिल खिलाड़‍ियों से जूझे, पहले टेस्‍ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद भी आपने आत्‍म-विश्‍वास जगाए रखा। यह एक रात में नहीं आता, लेकिन आपके अंदर आत्‍म-विश्‍वास था। आप देख सकते हैं कि टीम के रूप में खेल को कहां ले गए। आज भूल जाइए कि सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया खड़े होकर आपको सैल्‍यूट कर रही है।'

रवि शास्‍त्री ने युवा टीम को सलाह देते हुए कहा, 'तो याद रखना कि आज आप लोगों ने क्‍या किया है। आपको इस पल का आनंद उठाने की जरूरत है। इसे दूर नहीं जाने देना है। जितना हो सके, इसका आनंद उठाओ।' शास्‍त्री ने प्रमुख बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा मैच विजेता रिषभ पंत और युवा ओपनर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। इन तीनों का शास्‍त्री ने अपने भाषण में विशेष उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा, 'इसकी शुरूआत मेलबर्न में हुई। सिडनी भी शानदार रहा। इससे हमें यहां विश्‍वास के साथ आने की अनुमति मिली। इस तरह की जीत हासिल करना वाकई शानदार है।'

तुमने हार्ट अटैक दिए: शास्‍त्री

शास्‍त्री ने आगे कहा, 'शुभमन शानदार शानदार। पुजारा आप योद्धा के रूप में पहचाने जाएंगे। मोहम्‍मद सिराज और टीम के लिए जोरदार सिटी बनती हैं। रिषभ पंत बहुत ही बढ़‍िया। जिस अंदाज में तुमने बल्‍लेबाजी की, तुमने कुछ पलों पर हार्ट अटैक दिए, लेकिन जो तुमने किया, वो बेहतरीन है।' 58 साल के पूर्व ऑलराउंडर शास्‍त्री ने अपने भाषण में अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी भी जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'अजिंक्‍य रहाणे ने जिस जगह से उठकर टीम का नेतृत्‍व किया और वापसी कराई व मैदान में जिस तरह चीजों को संभाला, वो शानदार थी।'

आखिर में शास्‍त्री ने टी नटराजन की तारीफ की, जो नेट गेंदबाज बनकर ऑस्‍ट्रेलिया गए थे, लेकिन वहां से फ्रंट लाइन गेंदबाज बनकर लौटे। इसके अलावा शास्‍त्री ने वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की भी जमकर तारीफ की। टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा, 'इस टेस्‍ट मैच में, मैं तीन डेब्‍यू करने वाले खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन को भूल नहीं सकता । नटराजन, वॉशिंगटन और शार्दुल क्‍योंकि 2018 में पहला टेस्‍ट खेलने के दौरान वो चोटिल हो गया था। आपने भावना दिखाई, जिसने ऑस्‍ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। आप तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया।'

टीम इंडिया अब 5 फरवरी से इंग्‍लैंड के खिलाफ की चार टेस्‍ट मैचों की मेजबानी करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर