Ravi Shastri को ट्रोल करने से खफा हैं कप्तान कोहली, ऐसे दिया करारा जवाब

क्रिकेट
Updated Dec 01, 2019 | 10:33 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Virat Kohli hits back at Ravi Shastri's trolls: भारतीय कप्तान विराट कोहली कोच रवि शास्त्री को लगातार ट्रोल करने से बेहद खफा है। उन्होंने ट्रोलिंग को एजेंडा से प्रभावित बताया है।

kohli shastri
रवि शास्त्री और विराट कोहली (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री को 'एजेंडा' के तहत ट्रोल किया जाता है। कप्तान और कोच के संबंध अच्छे हैं और इसी वजह से कई बार बातें होती हैं कि शास्त्री कोहली की हां में हां मिलाते हैं। कोहली ने ऐसी बातों को खारिज किया है। कोहली ने कहा है कि कोच ट्रोल्स की परवाह नहीं करते।

कोहली ने इंडिया टुडे से कहा कि कोच ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते, बल्कि उनका ध्यान मौजूदा टीम को महान टीम बनाने पर है। उन्होंने कहा, 'रवि भाई के मामले में, वह इस तरह के शख्स हैं जो परवाह नहीं करते। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण को बिना हेलमेट के खेला है, घर पर कोई बैठ कर ट्रोल करे इससे वो परेशान नहीं होते।'

कोहली ने कहा, 'क्योंकि अगर आप उस इंसान को ट्रोल करना चाह रहे हैं जिसने उस आक्रमण का सामना किया है तो पहले उस स्थिति में आओ, उन गेंदबाजों को झेलो और इसके बाद बहस करो। वह एक दम बेफिक्र हैं। वह हमेशा कहते हैं कि हम इस टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे बना सकते हैं।' बांए हाथ के स्पिनर के रूप में करियर का आगाज करने वाले शास्त्री ने बाद में भारत के लिए पारी का आगाज भी किया। शास्त्री को 1985 विश्व सीरीज क्रिकेट में ‘चैंपियन आफ चैंपियन्स’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिला।

हाल में टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को शिकस्त देने के बाद कोहली ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को ‘स्वप्निल संयोजन’ करार दिया जो किसी भी सतह पर किसी भी तरह के विरोधी को ध्वस्त करने में सक्षम है। कप्तान ने कहा कि काफी अधिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद तेज गेंदबाजों के बीच सौहार्द है और बिलकुल भी असुरक्षा नहीं है। कोहली ने कहा, 'बिलकुल भी जलन नहीं है और यह उनका सबसे मजबूत पक्ष है, वे परवाह नहीं करते कि शमी की रैंकिंग सात है या जसप्रीत की रैंकिंग क्या है या इशांत की रैंकिंग क्या है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर