रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, इस भारतीय खिलाड़ी के हाथ लगा टेस्ट क्रिकेट खेलने का फॉर्मूला

Ravichandran Ashwin on KL Rahul: दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि सलामी बल्लेबाज केएल को टेस्ट क्रिकेट खेलने का फॉर्मूला मिल रहा है।

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्निन  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • अश्विन ने जोहान्सबर्ग में बल्ले से कमाल दिखाया
  • ओपनर केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली
  • स्पिनर अश्विन ने राहुल की जमकर प्रशंसा की है

भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं। भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट चुकी है। सोमवार को पहले दिन भारत के लिए कार्यवाहक कप्तान और ओपनर केएल राहुल (133 गेंदों में 50 रन) ने अर्धशतक जमाया। उनके अलावा स्पिनर रविचंद्र अश्विन (50 गेंदों में 46 रन) ने टिककर बल्लेबाजी की। एक समय सस्ते में ढेर होती दिख रही भारतीय टीम  इन दोनों की अहम पारियों की बदौलत 200 का आंकड़ा छूने में सफल रही।

राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं और भारत को मुश्किल में घिरने से बचाया है। ऐसे में राहुल की पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर विशेषज्ञ तक जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन का भी मानना है कि राहुल के हाथ टेस्ट क्रिकेट खेलने का फॉर्मूला लग गया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने टेस्ट में समाधान ढूंढ लिया है, जो उनके लिए कारगर है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने कप्‍तान बनते ही 32 साल बाद दोहराया ये कारनामा, भारत में केवल एक बार हुआ ऐसा

अश्विन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि केएल टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में उस फॉर्मूले को हासिल करना चाहता है। टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सफलता का कोई एक फॉर्मूर्ला नहीं है। टीमें विश्लेषण कर रही हैं, बहुत अधिक फुटेज उपलब्ध हैं और बहुत अधिक तकनीकी मूल्यांकन और ब्रेकडाउन हैं। यह आज की दुनिया में होता है।'

उन्होंने कहा, 'केएल ने वह समाधान ढूंढ लिया है जो उसने सोचा था कि उसे उसके लिए काम कर रहा है। वह उन खिलाड़ियों में से एक है जिसे खेल मिल गया है, हम सभी जानते हैं कि उसके पास खेल और कच्चा माल है। यह सब इस बारे में है कि आप कैसे बाहर निकलते हैं। इसलिए, वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, उससे बहुत खुश है, क्रीज पर बहुत आश्वस्त दिखता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर