ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस स्थान को लेकर असमंजस की स्थिति, पोंटिंग बोले- मैं कप्तान होता तो..

Joe Burns on India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले अपने धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) की गैरमौजूदगी को लेकर चिंतित है ऑस्ट्रेलियाई टीम। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दिखाया रास्ता।

Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2020
  • टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले चिंतित है ऑस्ट्रेलियाई टीम, ओपनर कौन?
  • महान रिकी पोंटिंग ने बताया कि वो कप्तान होते तो किसको चुनते

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ दिन का समय बचा है और इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी एक समस्या का हल जल्दी निकालना है। दरअसल, उनकी दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर चोटिल होने के कारण शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में किसको टीम में शा्मिल किया जाए? कौन-कौन ओपनिंग करे? इस चीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम असमंजस में हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया है कि अगर वो टीम के कप्तान होते तो क्या करते और किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करते। 

रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि टीम प्रबंधन भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स पर भरोसा जताये। हालांकि बर्न्स का प्रदर्शन हाल में खराब रहा है। वो पिछली नौ प्रथम श्रेणी पारियों में 62 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा है। दो अभ्यास मैचों में उनके स्कोर इस प्रकार से रहे- 4, 0,0,1 रन।

मैं उस पर विश्वास करूंगा

पोंटिंग ने चैनल सेवन से कहा, ‘‘मैं जो बर्न्स को चुनूंगा । मैने सुना है कि लोग कह रहे हैं कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मैं उस पर विश्वास करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने पिछली टेस्ट पारी में 40 रन बनाये और चार टेस्ट शतक बना चुका है । उसका औसत करीब 40 है । मैं उस पर भरोसा करूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि वह बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है।’’

रिकी पोंटिंग ने यह भी कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पारी की शुरूआत करनी चाहिये जिससे 21 वर्ष के हरफनमौला कैमरन ग्रीन के लिये अंतिम एकादश में जगह बनेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैथ्यू वेड को बर्न्स के साथ पारी की शुरूआत करनी चाहिये। इससे दाहिना-बायां संयोजन भी बन जायेगा। पिछली बार भारतीय टीम यहां आई थी तो हमारे शीर्ष क्रम में दो खब्बू बल्लेबाज थे और भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें दबाव में रखा।’’

Joe BurnsJoe Burns- AP

पूर्व कोच लेहमन ने भी दी राय

उधर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमन ने भी अपनी राय दी है और उन्होंने भी पोंटिंग की तरह जो बर्न्स का समर्थन करते हुए कहा कि डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में बर्न्स अनुभव प्रदान करेंगे। लेहमन ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘जो बर्न्स के बारे में अच्छी बात यह है कि जब वह लय में होता है तो वह शतकीय (या बड़ी) पारी खेलते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे (ऑस्ट्रेलियाई टीम) बर्न्स को टीम में रखेंगे, लेकिन यह मेरी निजी राय है। उन्हें हालांकि ऐसा करना चाहिऐ। कई लोग बदलाव करना चाहते है और अगर डेविड वार्नर टीम में होते तो चीजें अलग होती लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में आपको कुछ अनुभवी की जरूरत होती है।’’

बर्न्स का हाल के दिनों में घरेलू मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जिससे पूर्व क्रिकेटरों ने विल पुकोवस्की को मौका देने की मांग कर रहे है। लेहमन ने कहा, ‘‘टीम का चयन करना हमेशा मुश्किल होता है। कई बार बाहरी दबाव ज्यादा है। बर्न्स की मौजूदगी कुछ भी गलत नहीं होगा। उन्हें कुछ रन की जरूरत है और यह बात उन्हें भी पता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह तेज गेंदबाज को अच्छा खेलते है और भारत के पास ऐसे अच्छे गेंदबाज है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर