विश्‍व कप विजेता कप्‍तान पोंटिंग ने कहा- इस बल्‍लेबाज की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी मुश्किल

Ricky Ponting on Usman Khawaja: 33 साल के उस्‍मान ख्‍वाजा को पिछले साल एशेज सीरीज के बाद बाहर का रास्‍ता दिखाया गया। उन्‍हें इस साल केंद्रीय अनुबंध सूची में भी शामिल नहीं किया गया।

ricky ponting
रिकी पोंटिंग 
मुख्य बातें
  • रिकी पोंटिंग ने कहा कि उस्‍मान ख्‍वाजा की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में वापसी मुश्किल
  • पोंटिंग ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर ख्‍वाजा का बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला
  • पोंटिंग ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में ढेरो रन बनाकर ख्‍वाजा वापसी कर सकते हैं

सिडनी: ऑस्‍ट्रेलिया को दो बार विश्‍व कप खिताब दिलाने वाले कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि अनुभवी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा को अनिरंतर प्रदर्शन के कारण राष्‍ट्रीय टीम से बाहर निकाला गया है, लेकिन वह अभी ख्‍वाजा को पूरी तरह बाहर नहीं मानते हैं। 33 साल के ख्‍वाजा को हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया। पिछले साल एशेज सीरीज में उन्‍हें टीम से बाहर किया गया था।

पोंटिंग ने एबीसी ग्रैंडस्‍टेंड से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे ईमानदारी से लगता है कि उस्‍मान ख्‍वाजा के लिए राष्‍ट्रीय टीम में वापसी मुश्किल होगी। मैं उनके लिए महसूस कर सकता हूं। मुझे हमेशा लगा कि वह शानदार खिलाड़ी हैं और हम संभवत: अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन नहीं देख सके। हमने उसकी झलकियां देखीं। मगर निरंतर उन्‍होंने बेहतर बल्‍लेबाज होने का प्रमाण नहीं दिया, जिसके लिए मैं सोच सकूं कि ऑस्‍ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक यह बल्‍लेबाज काम का है।'

ऐसे होगी वापसी

रिकी पोंटिंग ने हालांकि उम्‍मीद जताई कि ख्‍वाजा अगर घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाते हैं, तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी हो सकती है। पोंटिंग ने कहा, 'एक बात मुझे पता है कि आप कभी किसी महान खिलाड़ी के लिए यह नहीं कह सकते कि उसका करियर खत्‍म हो गया है। उसे जो भी मौका मिलता है, वह खूब बढि़या प्रदर्शन करके अपने आप को साबित करता है। उस्‍मान ख्‍वाजा यह कर सकता है कि घरेलू क्रिकेट में क्‍वींसलैंड की तरफ से ढेरो रन बनाए और दूसरे मौके का इंतजार करे। अगर वो ऐसा करने में कामयाब होता है तो दोबारा मौका जरूर मिलेगा।'

बता दें कि ख्‍वाजा ने 44 टेस्‍ट और 44 वनडे में क्रमश: 2887 और 1554 रन बनाए हैं। उन्‍होंने अब तक टेस्‍ट में 8 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं। वनडे में उन्‍होंने दो शतक जमाए हैं।

ख्‍वाजा ने दिया था ये बयान

अनुबंध सूची से बाहर होने के बाद ख्‍वाजा ने अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा था, 'मैं घमंड से नहीं बोल रहा, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं देश के शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हूं।'  ख्वाजा ने कहा था, 'मैं हैरान था। मैं जानता हूं कि हमारी रेवेन्यू संबंधी उम्मीदें अभी भी ऊंची हैं और मुझे लगता है कि वो काफी हद तक भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में क्या होने वाला है, इसके बारे में सोच रहे हैं। यह थोड़ा दुविधापूर्ण है। मेरे पास वित्तीय जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कैश फ्लो की समस्या है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर