टीम इंडिया की कप्तानी, धोनी के संन्यास और कई चीजों पर खुलकर बोले रोहित शर्मा

क्रिकेट
Updated Nov 01, 2019 | 00:12 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान होंगे। जब रोहित से स्थायी कप्तानी और धोनी के संन्यास को लेकर चल रही बहस पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने खुलकर जवाब दिए।

Rohit Sharma
Rohit Sharma  |  तस्वीर साभार: IANS

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा अगुवाई करेंगे। गुरुवार को रोहित शर्मा से एक कार्यक्रम के दौरान जब कप्तानी से जुड़े सवाल पूछे गए तो इस दिग्गज ओपनर ने साफ कह दिया कि वो इस भूमिका का लुत्फ उठाते हैं लेकिन वो ये सब नहीं सोचते कि उन्हें किसी प्रारूप में टीम का स्थायी रूप से कप्तान बनाया जाए या नही। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात सामने रखी।

विश्व कप के सेमीफाइनल में हार और रोहित शर्मा के धमाकेदार फॉर्म के बीच हाल में यह बहस भी चल रही थी कि भारत को अलग प्रारूपों में अलग कप्तान रखने के विचार को अपनाना चाहिए और रोहित को सीमित ओवर के प्रारूप में टीम की कमान देनी चाहिए। मुंबई के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने हालांकि इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वह परिस्थितियों की मांग के हिसाब से जरूरत पड़ने पर कप्तानी करने में खुश हैं।

रोहित शर्मा ने इस बारे में कहा, ‘ये (कप्तानी संबंधित फैसले) चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। चाहे आप एक मैच में कप्तान हों या फिर 100 मैच में, यह सम्मान की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम बड़े हो रहे थे, तो देश के लिये खेलने की बात सबसे अहम थी। मैंने टीम की कप्तानी की और इसका अनुभव अच्छा रहा है। मैं इसके बारे में नहीं सोचता कि मुझे कितने समय के लिये कप्तान बनाया जाना चाहिए। जब भी मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा, मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा।’

डे-नाइट टेस्ट को लेकर खुश

रोहित को अगले महीने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) के टेस्ट मैच की मेजबानी का विचार भी काफी पसंद आया। हाल में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावित करने वाले रोहित ने कहा, ‘मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि ऐसा हमारे लिये पहली बार होगा। मैं दूसरों के बारे में नहीं कह सकता लेकिन मैंने गुलाबी गेंद से दलीप ट्राफी में एक मैच खेला था और यह अच्छा अनुभव रहा था। मौका आ गया है, मैं अच्छा करने और मैच जीतने की कोशिश करूंगा।’

मैं हमेशा बेहतर करना चाहता हूं

हिटमैन के नाम से मशहूर इस दिग्गज ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा बेहतर करने का प्रयास करता हूं और मैं रुकने के बारे में नहीं सोचता। मेरा काम प्रदर्शन करते रहना है और मैं इसे ऐसे ही देखता हूं। भले ही यह बांग्लादेश के खिलाफ हो या फिर उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ और फिर जब हम न्यूजीलैंड जायेंगे तब।’

धोनी के संन्यास और शाकिब के बैन पर भी बोले

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चल रहे विवाद और चर्चाओं पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘इन दिनों इसके बारे में कुछ सुनने को नहीं मिल रहा। आप लोग ही ये चीजें बनाते हो।’ बांग्लादेशी ऑल-रांउडर शाकिब अल हसन के निलंबन के बारे में उन्होंने पत्रकार को बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘‘मैं आईसीसी नहीं हूं। ’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर