सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर कप्तानी का कोई दबाव नजर नहीं आ रहा है, ये उनके प्रदर्शन व मैदान में हावभाव से साफ नजर आ रहा है। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बुधवार को टी20 सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया। कोलकाता में खेले गए रोहित शर्मा के पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन में उन्होंने टीम इंडिया को अपने बल्ले से अच्छी शुरुआत दी और साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला है।
पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। जब टीम इंडिया जवाब देने उतरी तो ओपनर व कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। रोहित ने 19 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस पारी के दम पर भारत को जीत का मंच मिला और बाकी के बल्लेबाजों ने 18.5 ओवर में टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
रोहित शर्मा का नया रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है। अब रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 559 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस रेस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ दिया है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 540 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िएः तीसरे टी20 के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को इजाजत दी, इतने फैंस आ सकेंगे मैदान में मैच देखने
भारत में रोहित शर्मा की पिछली 5 टी20 पारियां
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय जमीन पर रोहित शर्मा पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। रोहित ने भारत में खेली पिछली पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं जबकि दो में वो अर्धशतक के करीब आकर आउट हुए। ये हैं भारत में उनकी पिछली पांच टी20 पारियां..
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब 18 फरवरी को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करके भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल