पाकिस्‍तान को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ बाहर

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 22, 2022 | 17:48 IST

Shaheen Afridi injured: पाकिस्‍तान को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले जोरदार झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने में चोट के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्‍तान सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।

Shaheen Afridi
शाहीन अफरीदी 
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्‍ट
  • शाहीन अफरीदी दूसरे टेस्‍ट से हुए बाहर
  • घुटने की चोट के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हुए अफरीदी

गॉल: पाकिस्तान की पहले टेस्ट मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था, जिसमें अफरीदी ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे।

पाकिस्तानी टीम के अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि अफरीदी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में अभी 99 विकेट दर्ज हैं और दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने के कारण 100 विकेट का आंकड़ा छूने का उनका इंतजार बढ़ गया है। अफरीदी पहले टेस्ट मैच के दौरान दिनेश चांदीमल के शॉट को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे।

अफरीदी की जगह दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को मौका मिल सकता है। इस बीच श्रीलंका ने चोटिल महेश तीक्ष्णा की जगह ऑफ स्पिनर लक्षिता मानसिंघे को टीम में शामिल किया है। पाथुम निसांका की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर