नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (PIA) का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये प्लेन क्रैश कराची के पास हुआ। इस यात्री विमान को जिन्नाह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड होना था, उससे पहले वो क्रैश हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट जगत के कई बड़े चेहरों ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है।
PIA की उड़ान संख्या पीके-8303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची उतरने ही वाला था कि कुछ मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीआईए एयरबस ए320 में 99 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। विमान हवाईअड्डे के निकट जिन्ना आवासीय सोसाइटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपना दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'पीआईए क्रैश को लेकर हैरान और दुखी हूं। मैं पीआईए सीआईओ अरशद मलिक के संपर्क में हूं जो राहत टीमों के साथ कराची रवाना हो चुके हैं। तुरंत जांच की जाएगी। जिन्होंने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।'
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी ट्वीट किया और लिखा कि, 'एक राष्ट्रीय दुर्घटना जिसके बारे में नहीं सोचा था कि कभी देखना पड़ेगा। मेरे परिवार की प्रार्थनाएं इससे प्रभावित लोगों के साथ है। मैं भी देश के साथ शोक व्यक्त करता हूूं।'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट करके अपना दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल