शिखर धवन होंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्‍तान, सामने आई बड़ी वजह

Shikhar Dhawan to lead India: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली है कि शिखर धवन को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया जाएगा।

Shikhar Dhawan
शिखर धवन 
मुख्य बातें
  • शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में करेंगे भारतीय टीम की कप्‍तानी
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे तीन वनडे
  • वीवीएस लक्ष्‍मण इस सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच‍ की भूमिका निभाएंगे

नई दिल्‍ली: अनुभवी बल्‍लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने एएनआई को यह जानकारी दी है। धवन को कप्‍तानी सौंपने के पीछे की असली वजह सामने आई है। सूत्र ने बताया कि टी20 वर्ल्‍ड कप में जाने वाले खिलाड़‍ियों को इस दौरान आराम दिया जाएगा और ऐसे में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे।

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर तक होना है। इससे पहले भारतीय टीम को 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। द्रविड़ की गैरमौजूदगी में एनसीए अध्‍यक्ष वीवीएस लक्ष्‍मण भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गांधी जयंती यानी 2 अक्‍टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 4 अक्‍टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद पूरा एक्‍शन वनडे सीरीज पर शिफ्ट हो जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 6 अक्‍टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। धवन यहां भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। इसके बाद 9 और 11 अक्‍टूबर को क्रमश: रांची व दिल्‍ली में दूसरा व तीसरा वनडे खेला जाएगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल कार्यक्रम

  • 28 सितंबर 2022 - पहला टी20 - तिरुवनंतपुरम
  • 2 अक्‍टूबर 2022 - दूसरा टी20 - गुवाहाटी
  • 4 अक्‍टूबर 2022 - तीसरा टी20 - इंदौर

नोट - सभी टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। 


भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम

  • 6 अक्‍टूबर 2022 - पहला वनडे - लखनऊ
  • 9 अक्‍टूबर 2022 - दूसरा वनडे - रांची
  • 11 अक्‍टूबर 2022 - तीसरा वनडे - दिल्‍ली

नोट - सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर