"टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को देगी कड़ी टक्‍कर", पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर का दावा

Shoaib Akhtar on India vs Pakistan: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अख्‍तर ने कहा कि भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान की कड़ी परीक्षा लेगी।

India vs Pakistan
भारत बनाम पाकिस्‍तान 
मुख्य बातें
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच
  • शोएब अख्‍तर ने कहा कि पाकिस्‍तान का कड़ा टेस्‍ट लेगी भारतीय टीम
  • पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर का मानना है कि इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी का कड़ा इम्‍तिहान लेगी। भारत और पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट के ग्रुप 2 में रखा गया है और 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इनके बीच भिड़ंत होगी। भारत और पाकिस्‍तान जब पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में भिड़े थे तो बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली टीम ने दुबई में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसी के साथ विश्‍व कप में भारत के हाथों लगातार हारने का पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड टूट गया था। ऑस्‍ट्रेलिया में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला बहुप्रतीक्षित है और इसके टिकट भी बिक चुके हैं। शोएब अख्‍तर ने हरभजन सिंह से स्‍पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत करते हुए कहा, 'भारतीय टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ अचानक चुनी टीम के साथ नहीं उतर सकती। खिलाड़‍ियों को अपनी भूमिका पता होना जरूरी है। मेरे ख्‍याल से प्रबंधन को टीम ध्‍यान से चुननी चाहिए और मुझे पूरा विश्‍वास है कि यह मजबूत टीम होगी। इस बार पाकिस्‍तान के लिए आसान मुकाबला नहीं रहने वाला है।'

भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ जो टीम उतारी थी, उसकी जमकर आलोचना हुई थी, विशेषकर युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाने के कारण। शोएब अख्‍तर ने दावा किया कि भारतीय टीम इस साल स्‍क्‍वाड चयन में गलती नहीं करें तो जीत सकती है। रावलपिंडी एक्‍सप्रेस ने कहा, 'अगर भारत ने टूर्नामेंट के लिए सही टीम का चयन किया ता उनके पास पाकिस्‍तान को हराने का शानदार मौका है। दोनों ही टीमें इस समय काफी मजबूत हैं तो नतीजे का अनुमान लगाना बहुत कठिन है।'

याद दिला दें कि पाकिस्‍तान के हाथों पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थी। पाकिस्‍तान के बाद भारत को न्‍यूजीलैंड से शिकस्‍त मिली थी और वह अपने ग्रुप में तीसरे स्‍थान पर थी। बहरहाल, भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले में दर्शकों की भारी तादाद देखने को मिलती है। एमसीजी काफी बड़ा ग्राउंड है, जो क्रिकेट के सबसे इंटेंस मैचों में से एक की मेजबानी करेगा।

शोएब अख्‍तर ने कहा, 'मेलबर्न‍ क्रिकेट ग्राउंड का विकेट अच्‍छा खेलता है। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्‍तान के लिए पहले बल्‍लेबाजी करना सही रहेगा। 1 लाख दर्शक मैदान में होंगे, जिसमें से 70 हजार भारत के समर्थन में होंगे तो पाकिस्‍तान पर दबाव होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर