कराची: पाकिस्तान क्रिकेट को समय-समय पर बेहतरीन तेज गेंदबाजों का परिचय कराने के लिए जाना जाता है। ये तेज गेंदबाज लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना नाम बनाते हैं। इनमें से एक तेज गेंदबाज हैं शोएब अख्तर, जिन्हें 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है। शोएब अख्तर की रफ्तार का खौफ बल्लेबाजों की आंखों में दिखता था। पूर्व तेज गेंदबाज ने कुल 224 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 444 विकेट चटकाए। वह अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे।
शोएब अख्तर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज डाली थी। पूर्व तेज गेंदबाज क्रिकेट से संबंधित विषयों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और अपनी ही देश की राष्ट्रीय टीम की आलोचना करने में कभी पीछे नहीं हटते। हैलो एप के साथ बातचीत में अख्तर से पूछा गया कि आपकी बायोपिक में कौन सा एक्टर आपकी भूमिका निभाए? इस पर शोएब अख्तर ने मुस्कुराते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम लिया।
सलमान ही क्यों
सलमान खान बहुत समय से बॉलीवुड में कमाई करने वाली फिल्मों में काम करते रहे हैं। 2010 से बॉलीवुड में उन्होंने धमाकेदार फिल्में देकर खूब कमाई की है। टीवी पर भी सलमान का राज है और वो एक रिएलिटी शो को बहुत लोकप्रिय बना चुके हैं। अख्तर और सलमान में काफी समानताएं भी हैं। दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हैं और दोनों कई विवादों से उबरे हैं। दोनों की पर्सनालिटी भी काफी कुछ समान हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि अगर अख्तर पर बायोपिक बनती है तो सलमान खान उसमें उनकी निभाएंगे? अभी के लिए अख्तर अपने यू-ट्यूब चैनल पर क्रिकेट कंटेंट के साथ सक्रिय हैं।
2006 की बात है जब सलमान खान ने कहा था कि शोएब अख्तर बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर में आसानी से शाइनी आहुजा का किरदार निभा लेते। शोएब काफी निडर चरित्र वाले खिलाड़ी रहे हैं और इस वजह से उन पर इस तरह के रोल भी जंचते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल