'राहुल द्रविड़ सर बहुत परेशान थे', श्रेयस अय्यर ने किया ड्रेसिंग रूम की कहानी का खुलासा

Shreyas Iyer reveals dressing room story: भारतीय टीम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे के दौरान ड्रेसिंग रूम की कहानी का खुलासा किया है। अय्यर ने बताया कि हेड कोच राहुल द्रविड़ मैच के दौरान काफी परेशान थे। जानिए उन्‍होंने क्‍या खुलासे किए।

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर 
मुख्य बातें
  • भारत ने वेस्‍टइंडीज को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराया
  • भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
  • श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम के किस्‍से खोले

पोर्ट ऑफ स्‍पेन: टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को रविवार को दूसरे वनडे में दो गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट से मात दी। भारत ने इसी के साथ सीरीज अपने नाम की और एक नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया। टीम इंडिया के लिए दूसरे मैच के हीरो अक्षर पटेल रहे, जिन्‍होंने 35 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। दूसरे मैच के बाद भारतीय खेमे में खलबलि मची हुई थी क्‍योंकि मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर था।

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम की कहानी का खुलासा किया। अय्यर ने बताया कि कैसे टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपनी सीट पर बैठे परेशान रहे और लगातार मैदान पर खिलाड़‍ियों को संदेश भेजते रहे। श्रेयस अय्यर ने कहा, 'यह मजेदार मुकाबला था। हम सभी साथ बैठे थे। राहुल द्रविड़ सर काफी परेशान थे। वो लगातार खिलाड़‍ियों को संदेश भेज रहे थे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से कई खिलाड़‍ियों ने काफी अच्‍छी भावनाएं दिखाई और दबाव की स्थिति में काफी शांत रहे। चूकि हमने बाद में कई मुकाबले खेले तो मेरे ख्‍याल से हम इन सभी भावनाओं को महसूस कर चुके हैं। यह हमारे लिए एक अन्‍य मैच की तरह था। मेरे ख्‍याल से हमने अच्‍छा प्रदर्शन किया, विशेषकर अक्षर पटेल ने। जिस तरह उसने खेल का अंत किया, वो शानदार पारी थी।'

भारतीय टीम ने 312 रन का लक्ष्‍य हासिल किया, जो वेस्‍टइंडीज में उनका सर्वश्रेष्‍ठ रन चेज रहा। शिखर धवन के जल्‍दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की थी। अय्यर ने कहा, 'वो अहम साझेदारी थी। हमने एक के बाद एक दो विकेट गवाएं। हमने तीन विकेट गवाएं और फिर वहां से पारी संभाली। संजू ने आकर काफी दम दिखाया। संजू ने कुछ गेंदों का सामना किया और फिर वो स्पिनर्स पर हावी होकर खेले।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर