"अगर मुझे 20 मिनट मिले, तो मैं शायद उन्हें बता सकूं", आलोचनाओं से घिरे विराट कोहली को दिग्‍गज ने की मदद की पेशकश

Sunil Gavaskar offers to help Virat Kohli: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने विराट कोहली को मदद की पेशकश की है। गावस्‍कर ने कहा कि वो ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंद पर हो रही समस्‍या से उबरने के लिए कोहली की मदद कर सकते हैं।

Virat Kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • सुनील गावस्‍कर ने विराट कोहली की मदद की पेशकश की
  • विराट कोहली पिछले कुछ समय में बल्‍ले से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं
  • कोहली की टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह खतरे में है

नई दिल्‍ली: विराट कोहली इन दिनों आलोचनाओं के दौर से गुजर रहे हैं। भारत के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने स्‍टार भारतीय बल्‍लेबाज की मदद करने की पेशकश की है। लिटिल मास्‍टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्‍कर ने कहा कि वो कोहली के साथ उनकी गलत तकनीक को सुधारने पर काम करने के लिए तैयार हैं। 73 साल के गावस्‍कर ने दावा किया कि अगर उन्‍हें 20 मिनट कोहली के साथ मिले तो वो उनकी कई मामलों में मदद कर सकते हैं।

सुनील गावस्‍कर भारत के सर्वकालिक महान बल्‍लेबाजों में से एक हैं और उनकी कुछ सलाह कोहली के काम आ सकती है, जो ऑफ साइड की गेंदों पर काफी परेशान हो रहे हैं। गावस्‍कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, 'अगर मुझे 20 मिनट उनके साथ मिले, तो मैं उन्‍हें कुछ चीजें बता सकता हूं, जो उनके काम आ सकती है। इससे उन्‍हें मदद मिल सकती है। मैं यह नहीं कह रहा कि इससे उन्‍हें मदद मिलेगी, लेकिन हो सकता है, विशेषकर ऑफ स्‍टंप लाइन के संबंध में मदद मिल सकती है।'

गावस्‍कर ने आगे कहा, 'ओपनर होने के नाते, कई बार उस लाइन ने मुझे परेशान किया। ऐसी कई चीजें हैं, जो आप प्रयास करके ठीक कर सकते हैं। अगर मुझे 20 मिनट कोहली के साथ मिले तो मैं शायद उन्‍हें बता सकूं।' लिटिल मास्‍टर ने ओग कहा कि कोहली के मामले में परेशान यह है कि उनकी पहली गलती ही उनकी आखिरी गलती बनी। गावस्‍कर ने समझाया कि क्‍योंकि वो रन नहीं बना रहे हैं तो वो अपने रन के सूखे से उबरने के लिए हर गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास कर रहे हैं।

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, 'कोहली की पहली गलती ही उसकी आखिरी बनी। वहीं, कि रन नहीं बन रहे हैं तो हर गेंद खेलने जा रहे हैं। बल्‍लेबाज को महसूस होता है उन्‍हें रन बनाना है। आप उन्‍हीं गेंदों को खेलिए, जिसे खेल सकते हैं, वरना छोड़ दीजिए। मगर वो इस दौरे पर अच्‍छी गेंदों पर आउट हुए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर