हरारे: 36 साल के तेज गेंदबाज तबीश खान पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज और 245वें क्रिकेटर बने। तबीश खान को जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला जब फहीम अशरफ की जगह उन्हें शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले तबीश खान ने 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.29 की औसत से 598 विकेट चटकाए हैं। तबीश खान को टेस्ट डेब्यू कैप हेड कोच और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने सौंपी।
2002-03 सीजन में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले तबीश खान ने करीब दो दशक तक पेशेवर खेल खेला। उन्हें लाल गेंद क्रिकेट में ज्यादा सफलता मिली जबकि 2018 के बाद से उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला। सिंध के खिलाड़ी ने 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था।
तबीश खान ने टेस्ट कैप हासिल करने के बाद कहा, 'मेरे पास कहने को कोई शब्द नहीं है। पाकिस्तान में कोई भी युवा क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो किसी दिन विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। यह लंबी यात्रा रही, लेकिन आज मेरा सपना पूरा हुआ। मैं बहुत खुश हूं और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे सीने में पाकिस्तान का स्टार है, जो मुझे 110 प्रतिशत तक बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।'
तबीश खान पाकिस्तान की तरफ से 67 सालों में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वैसे, वह पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। यह रिकॉर्ड मीरन बुक्स के नाम दर्ज है। ऑफ स्पिनर ने 1954-55 में भारत के खिलाफ लाहौर में टेस्ट डेब्यू किया था और तब उनकी उम्र 47 साल व 284 दिन की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल