T20 Blast 2022: ल्‍यूक राइट ने रचा इतिहास, लीग के इतिहास में 5000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

Luke Wright ne kya kamal kiya: कार्डिफ में सोफिया गार्डन्‍स पर साउथ ग्रुप मैच में ग्‍लेमोर्गन के खिलाफ ल्‍यूक राइट ने 46 रन बनाए। राइड ने 2004 में टी20 ब्‍लास्‍ट में डेब्‍यू किया था।

Luke Right
ल्‍यूक राइट 
मुख्य बातें
  • ल्‍यूक राइट ने 2004 में टी20 ब्‍लास्‍ट में डेब्‍यू किया था
  • ससेक्‍स के ग्‍लेमोर्गन के खिलाफ मुकाबले में राइट ने उपलब्धि हासिल की
  • ल्‍यूक राइट ने ग्‍लेमोर्गन के खिलाफ 46 रन की पारी खेली

लंदन: ल्‍यूक राइट ने टी20 ब्‍लास्‍ट में इतिहास रच दिया है। 37 साल के राइट टी20 ब्‍लास्‍ट में 5000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने यह उपलब्धि ससेक्‍स के साउथ ग्रुप मैच में ग्‍लेमोर्गन के खिलाफ कार्डिफ में सोफिया गार्डन्‍स पर हासिल की। पाकिस्‍तान  मोहम्‍मद रिजवान के साथ ओपनिंग करने वाले राइट ने 35 गेंदों में 8 चौके की मदद से 46 रन बनाए।

राइट को दूसरे छोर से ज्‍यादा समर्थन नहीं मिला और पूरी टीम 149/8 का स्‍कोर बना सकी। ग्‍लेमोर्गन ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। ल्‍यूक राइट 5000 रन पूरे करने से 20 रन दूर थे। उन्‍हें इस आंकड़ें को पार करने में ज्‍यादा मशक्‍कत नहीं हुई। अनुभवी बल्‍लेबाज के अब 180 मैचों में 5026 रन हो गए हैं। उन्‍होंने 32.84 की औसत और 148.47 के स्‍ट्राइक रेट से यह रन बनाए। इसमें पांच शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल हैं।

ल्‍यूक राइट ने 2004 में टी20 ब्‍लास्‍ट में डेब्‍यू किया था। 18 साल बाद भी राइट इस लीग में सक्रिय हैं और ढेरों रन बना रहे हैं। वैसे, लिंकनशायर में जन्‍में ल्‍यूक राइट ने 344 टी20 मैचों में सात शतक और 46 अर्धशकों की मदद से 8526 रन बनाए हैं।

मौजूदा टी20 ब्‍लास्‍ट की बात करें तो राइट ने 8 मैचों में 19.75 की औसत और 129.50 के स्‍ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। ल्‍यूक राइअ ने इंग्‍लैंड की राष्‍ट्रीय टीम को भी अपनी सेवाएं दी हैं। उन्‍होंने देश के लिए 50 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्‍होंने 79 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी लिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर