विराट और रोहित की तुलना सचिन-द्रविड़ की क्‍लास से नहीं हो सकती: मोहम्‍मद युसूफ

Mohammad Yousuf on Virat Kohli: विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना पर युसूफ ने कहा कि इस समय विश्‍व में भारतीय बल्‍लेबाज नंबर-1 खिलाड़ी हैं। युसूफ ने ये राज भी खोले।

rohit sharma, virat kohli and mohammad yousuf
रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्‍मद युसूफ 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा में सचिन-द्रविड़ जैसी क्‍लास नहीं: युसूफ
  • युसूफ ने कहा कि विराट कोहली इस समय दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज हैं
  • युसूफ ने कहा कि बाबर आजम अगर इसी तरह खेले तो विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बनेंगे

कराची: मोहम्‍मद युसूफ हाल ही में चर्चा में आए जब उन्‍होंने पाकिस्‍तान राष्‍ट्रीय टीम के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला। पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज युसूफ ने मौजूदा हेड कोच मिस्‍बाह उल हक के खिलाफ जमकर आलोचना की। हालांकि, मिस्‍बाह के बाद युसूफ ने मौजूदा भारतीय खिलाड़‍ियों के खिलाफ बयानबाजी की है। मोहम्‍मद युसूफ ने कहा कि भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी शीर्ष टीमों में तीन से चार दिग्‍गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखते थे।

युसूफ ने ध्‍यान दिलाया कि भारत में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्‍मण और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी थे, जो एकसाथ प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने आगे कहा कि मौजूदा खिलाड़‍ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना सचिन और द्रविड़ की क्‍लास से नहीं कर सकते। 

युसूफ के हवाले से क्रिकेट पाकिस्‍तान ने कहा, 'पहले भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी शीर्ष टीमों में तीन-चार गुणी खिलाड़ी एकसाथ खेलते थे। भारत को उदाहरण के तौर पर लीजिए जहां राहुल, सचिन, सहवाग, गांगुली, लक्ष्‍मण और युवराज। यह 6 बल्‍लेबाज एक टीम में खेलते थे। मौजूदा भारतीय टीम के पास ऐसे बल्‍लेबाज नहीं है। आप मौजूदा खिलाड़‍ियों की तुलना सचिन और द्रविड़ की क्‍लास से नहीं कर सकते।'

बाबर आजम की सराहना

विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना में युसूफ ने कहा कि इस समय विश्‍व में भारतीय बल्‍लेबाज नंबर-1 है। युसूफ ने कहा कि अगर आजम इसी तरह आगे भी खेलते रहे तो वह विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बन सकते हैं। युसूफ ने कहा कि उन्‍होंने पहले आजम को लेकर थोड़ी सर्तकता रखी थी। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बाद आजम ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। युसूफ ने कहा कि बाबर आजम अब टेस्‍ट प्रारूप में भी ढेरो रन बनाना शुरू कर चुका है जो अच्‍छा है।

युसूफ ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली दुनिया में नंबर-1 है, लेकिन अगर बाबर आजम लगातार सुधार करते रहे तो वह भी विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बन सकते हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में बाबर के प्रदर्शन पर पहले मैंने कुछ नहीं कहा था, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बाद उन्‍होंने अपने खेल में गजब का सुधार किया और अब नियमित तौर पर टेस्‍ट क्रिकेट में शतक जमा रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर