India vs South Africa: 'जोर का झटका', टीम इंडिया के बायो-बबल से अब तक नहीं जुड़े हैं विराट कोहली

Virat Kohli delays his quarantine entry: टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली तय दिन बायो-बबल से नहीं जुडे़ हैं। विराट कोहली का छोटे शिविर में जुड़ना तय था, लेकिन उन्‍होंने इसमें हिस्‍सा नहीं लिया।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली तय दिन भारतीय टीम के बायो-बबल से नहीं जुड़े
  • विराट कोहली मंगलवार को भारतीय टीम के बायो-बबल से जुड़ेंगे
  • विराट कोहली ने भारतीय टीम के छोटे शिविर में हिस्‍सा नहीं लिया

मुंबई: विराट कोहली ने भारतीय टीम में लौटने का समय आगे बढ़ा दिया है। भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान टीम सोमवार को टीम के बायो-बबल से नहीं जुड़े। विराट कोहली को छोटे शिविर से जुड़ना था, लेकिन उन्‍होंने इसमें हिस्‍सा नहीं लिया। कोहली ने जानकारी दी है कि वह मंगलवार को भारतीय टीम के बायो-बबल से जुड़ेंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने एक वेबसाइट को बताया, 'विराट कोहली को आज पृथकवास से जुड़ना था। मगर उन्‍होंने जानकारी दी है कि निजी कारणों से वह दिन बाद टीम के बायो-बबल से जुड़ेंगे।'

भारतीय टीम के अन्‍य खिलाड़‍ियों ने पृथकवास शुरू कर दिया है। टीम इंडिया 16 दिसंबर को जोहानसबर्ग के लिए रवाना होगी, जिससे पहले तीन दिन खिलाड़‍ियों को पृथकवास में रहना था। जानकारी मिली है कि वनडे कप्‍तानी गंवाने के बाद कोहली चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अधिकारियों का फोन नजरअंदाज कर रहे हैं और वह थोड़े निराश भी हैं। भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, 'क्‍या दरार? रोहित-विराट के बीच कोई दिक्‍कत नहीं है। यह सब पकाई गई कहानियां हैं। दोनों पेशेवर हैं और एक-दूसरे की इज्‍जत करते हैं। विराट भाई की टीम में काफी इज्‍जत है। उनके जुड़ने का इंतजार है।'

टीम इंडिया ने मुंबई में रविवार को छोटा कैंप किया, जिसमें विराट कोहली नहीं थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'विराट कोहली को जानकारी दे दी गई थी। मगर वह कैंप से नहीं जुड़े। हमें उम्‍मीद है कि वह कल जुड़ेंगे। खिलाड़ी जोहानसबर्ग जाने से पहले होटल में तीन दिन बायो--बबल में रहेंगे।' यह पूछने पर कि क्‍या कोहली फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। तो अधिकारी ने कहा, 'कोई खिलाड़ी हमारे फोन नजरअंदाज क्‍यों करेगा। वह पेशेवर क्रिकेटर है और जल्‍द ही टीम से जुड़ेगा। मगर हां, उसे कॉल का जवाब देना चाहिए।'

यह भी जानने को मिला कि विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा को कप्‍तान बनने पर शुभकामनाएं भी नहीं दी। हालांकि, कोहली ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्‍ट करके युवराज सिंह को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी। रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर मुंबई में कैंप से जुड़े और भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्‍हाम्‍ब्रे की निगरानी में अभ्‍यास किया। भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर