VIDEO: क्वारंटीन पूरा करने के बाद प्रेक्टिस सेशन में पहुंचे विराट कोहली, आरसीबी कप्तान का हुआ जोरदार स्वागत

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Sep 18, 2021 | 14:27 IST

Virat Kohli finishes quarantine: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का यूएई पहुंचने के बाद क्वारंटीन पूरा हो गया है। कोहली का प्रेक्टिस सेशन में जोरदार स्वागत हुआ।

RCB Captain Virat Kohli
विराट कोहली (तस्वीर साभार- आईपीएल) 
मुख्य बातें
  • कोहली आरसीबी के अभ्यास सत्र में हुए शामिल
  • आरसीबी कप्तान का क्वारंटीन कंप्लीट हो गया है
  • कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद सीधे यूएई पहुंचे थे

दुबई: RCB skipper Virat Kohli joinsfirst practice session: रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड से लौटने के बाद छह दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद शनिवार को टीम के पहले अभ्यास सत्र में शामिल हुए। कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए लंदन से चार्टर प्लेन के जरिए 12 सितंबर को यहां पहुंचे थे जिसके बाद दोनों खिलाड़ी छह दिनों तक क्वारंटीन में रहे। 

आरसीबी ने तीन मिनट का वीडियो पोस्ट कर ट्वीट किया, 'बोल्ड डायरिज: कोहली क्वारंटीन पूरा करने के बाद आरसीबी टीम से जुड़े। यहां टीम के कैंप में खुशी है क्योंकि कोहली, सिराज और कुछ हमारे विदेशी खिलाड़ी पहले नेट्स सीजन में शामिल हुए।' 

कप्तान कोहली का ऐसा हुआ स्वागत

वीडियो में देखा रहा है कि कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ी जिन्होंने अपना क्वारंटीन पूरा किया है वह अपने-अपने किट बैग के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड में जहां इनका एबी डिविलियर्स सहित खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने स्वागत किया। सिराज ने वीडियो में कहा, 'सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। यह टीम के लिए अच्छा है कि ग्लेन मैक्सवेल कोहली भाई और डिविलियर्स सर सभी अच्छे फॉर्म में हैं।' 

आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक माइक हेसन ने कहा, 'कप्तान के साथ दूर से रणनीति पर चर्चा करने के बजाय आमने-सामने रहना हमेशा अच्छा होता है। छह दिनों के क्वारंटीन ने कोहली को तरोताजा होने का मौका दिया। अब यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि हम सभी एक ही पृष्ठ पर हैं।'

आरसीबी का पहला मैच केकेआर से

आरसीबी दूसरे चरण में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 20 सितंबर को दुबई में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (आईपीएल) ने आईपीएल के लिए 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी जारी की है ताकि संक्रमण का कोई मामला ना आ सके। बोर्ड की एडवाइजरी का आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को पालन करना होगा। आईपीएल 2020 का आयोजन भी कोरोना के चलते यूएई में हुआ था, जिसका खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर