नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह ने हाल ही में क्यूरेटर की भूमिका व इस पद की मांग के बारे में खुलकर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली पिच की स्थिति के बारे में कुछ नहीं पूछते और यह काम उन्होंने कोच पर छोड़ रखा है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए पूर्व कोच ने कहा कि क्यूरेटर की जिम्मेदारी बहुत अहम है और उन्होंने इस दौरान विराट कोहली, एमएस धोनी व राहुल द्रविड़ की कप्तानी के बारे में बातचीत भी की।
यह पूछने पर कि क्या कप्तान भी क्यूरेटर से अपने अनुसार पिच तैयार करने की मांग पर करता है तो दलजीत सिंह ने कहा, 'इतने समय में चीजें बदली हैं और वह अब बहुत अलग हो चुकी हैं। कुछ कप्तान बहुत मांग करते थे और जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि क्यूरेटर तो अकेला आदमी है। अगर चीजें गलत हुईं, तो वो आपके दिमाग पर हावी हो जाएंगे और आप पर आरोप लगाएंगे। मुझे टीम की मांग सुनते हुए एहसास हुआ- एक कान से सुनो और एक कान से निकालो।'
दलजीत सिंह ने साथ ही बताया कि क्यूरेटर्स को कप्तान के मुताबिक चलना होता था क्योंकि अगर मांग के मुताबिक पिच नहीं तैयार की गई तो उसके खिलाफ वह बोर्ड में जाकर शिकायत कर सकते थे। उन्होंने कहा, 'कप्तानों से उलझने का कोई फायदा नहीं था क्योंकि वह सीधे बोर्ड में रिपोर्ट कर देते थे। इतने सालों में अनुभव आपको सिखाता है कि कभी उत्तेजक नहीं होना चाहिए। घरेलू फायदा होना चाहिए, लेकिन किसी को संतुलन बनाने की जरूरत है।'
दलजीत सिंह ने बताया कि विराट कोहली, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे कप्तान पिच क्यूरेटर्स की काफी इज्जत करते हैं और कोई बड़ी मांग नहीं करते। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम में कप्तान तो कप्तान है। उसको बहुत सुर्खियों में रहना होता है। मगर कोच की बात की जाए तो उसे अपनी भूमिका के लिए संभलकर रहना पड़ता है। एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे लोग आपसे बड़ी मांग नहीं करते और वो आप पर दबाव भी डालना पसंद नहीं करते। विराट को क्यूरेटर से दुर्लभ की पिच की स्थिति का जायजा लेता है। उसने ये चीजें कोच पर छोड़ रखी हैं।'
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया ने 26 टेस्ट में से 20 जीत अब तक दर्ज की और उसका जीत प्रतिशत 76.9 का रहा। घर से बाहर भी विराट कोहली की टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल