टीम इंडिया में है कुछ कमियां, जल्‍द से जल्‍द दूर करने की जरूरत: पूर्व क्रिकेटर ने दिए अहम सुझाव

Wasim Jaffer advice to India team: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने 'रोहित ब्रिगेड' को एक अहम सलाह दी है। वसीम जाफर ने कहा कि भारतीय टीम को अपने टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाजों पर गौर करने की जरूरत है।

India Cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • वसीम जाफर ने भारतीय टीम को दी अहम सलाह
  • जाफर ने कहा कि टीम को टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजों पर ध्‍यान देने की जरूरत
  • भारत ने इंग्‍लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी

मैनचेस्टर: ओवल में पहले वनडे मैच में दस विकेट की शानदार जीत को छोड़कर, भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 2-1 से सीरीज जीत में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। शिखर धवन पहले वनडे में नाबाद 31 रन बनाकर अगले दो वनडे में सिर्फ एक और नौ रन ही बना सके।

बल्लेबाज विराट कोहली ने दो वनडे मैचों में और दो टी20 में सिर्फ 46 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत के बाद 0 और 17 का स्कोर बनाया। लॉर्डस में भारत 100 रनों से हार गया था। वहीं निर्णायक मुकाबले में 38/3 पर होने के बाद ऋषभ पंत (125 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (71) ने मैनचेस्टर में मेहमानों को बचाया।

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि शीर्ष क्रम में रन बनाने में निरंतरता की कमी कुछ ऐसा है जिस पर भारत को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'जब शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं, तो भारत ने हमेशा अच्छा खेल दिखाया है। लेकिन पिछले दो वनडे मैचों में ऐसा नहीं हुआ और यह एक ऐसी चीज है जिस पर उन्हें गौर करने की जरूरत है।'

जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'विराट कोहली इस समय संघर्ष कर रहे हैं और शिखर धवन अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं। रोहित शर्मा भी उतने सुसंगत नहीं हैं, जितना हम चाहते हैं। लेकिन यह तब भी शर्मा की टीम के लिए बेहतर होगा, यदि मध्य क्रम के बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं।'

आगे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मुद्दों के बारे में बात करते हुए, जाफर ने कहा कि भारत को एक खिलाड़ी या एक अतिरिक्त गेंदबाजी ऑलराउंडर लाने की जरूरत है, जो आठवें नंबर पर बल्ले से योगदान दे सकें, क्योंकि अंत में चार टेल-एंडर का होना सही नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर