England vs West Indies 1st Test: जानिए कब और कहां देख सकेंगे पहला टेस्ट मैच, Online cricket score

England vs West Indies Full Schedule, Timing, Live Streaming, Teams: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच को कब और कहां देखें और जानिए पूरा कार्यक्रम।

England vs West Indies 1st Test
England vs West Indies 1st Test, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट (ICC)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट मैच
  • 46 साल में फैंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कभी नहीं किया इतना लंबा इंतजार
  • बुधवार को साउथम्पटन में शुरू होगा टेस्ट सीरीज का पहला मैच

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वो पल आ ही गया जब एक बार फिर से खेल प्रेमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे। जब बुधवार को वेस्टइंडीज और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरेंगी, तब फर्क बस इतना होगा कि इस बार मैदान पर फैंस नहीं होंगे और नियम थोड़े अलग होंगे। महामारी की वजह से खेलों पर चार महीने से प्रतिबंध लगा हुआ था, अब महामारी के बीच जब क्रिकेट की वापसी हो रही है तो ये जैविक सुरक्षित माहौल में होगा जिसे फैंस सिर्फ टीवी पर देख सकेंगे। आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का कार्यक्रम और आप इसे कब व कहां देख सकेंगे।

- कब खेला जाएगा इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार (8 जुलाई) को खेला जाएगा।

- कहां आयोजित होगा इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच?

इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को साउथम्पटन में शुरू होगा।

- किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज?

इस टेस्ट सीरीज को आप सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनलों पर देख सकेंगे। इसका प्रसारण सोनी नेटवर्क के एचडी स्पोर्ट्स चैनलों पर भी लाइव होगा।

- भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से शुरू होगा इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच को आप भारत में दोपहर 3.30 बजे से देख सकेंगे। ये तीन टेस्ट मैचों की सीरीज है और सभी मैचों का प्रसारण इसी कार्यक्रम के मुताबिक होगा।

- ऑनलाइन कहां मिलेगी इस मैच के अपडेट्स?

इस मैच से जुड़े ऑनलाइन अपडेट्स के लिए आप हमारे क्रिकेट पेज पर आ सकते हैं जहां आपको इस मैच से जुड़ी सभी ताजा खबरें मिलेंगी।

- ये हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें

इंग्लैंड क्रिकेट टीमः बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, डोम सिबली, क्रिस लेक्स, मार्क वुड, जोस बटलर, जैक क्रॉले, जो डेनली और ओली पोप।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमः जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज, शेमार ब्रूक्स, राहकीम कोर्नवेल, एनक्रुमाह बोनर, अल्जारी जोसेफ, केमार होल्डर, जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, केमार रोच और जर्मेन ब्लैकवुड।

वेस्टइंडीज के रिजर्व खिलाड़ीः कियोन हार्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, मारक्विनो मिंडले, शेन मोसली, एंडरसन फिलिप, ओशेन थॉमस, जोमेल वारिकन, सुनील अंबरीश, जोशुआ डा सिल्वा और शेनन गैब्रियल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर