आखिर क्‍या हो गया कि युजवेंद्र चहल ने पहने तीन स्‍वेटर, मैच के बाद किया खुलासा

Yuzvendra Chahal on Ireland's weather: युजवेंद्र चहल को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चहल ने मैच के बाद बताया कि आयरलैंड की ठंड का किस तरह सामना कर रहे हैं।

Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल 
मुख्य बातें
  • युजवेंद्र चहल को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
  • युजवेंद्र चहल ने पहले टी20 में 11 रन देकर एक विकेट लिया
  • युजवेंद्र चहल ने बताया कि आयरलैंड की ठंड का किस तरह सामना कर रहे हैं

डबलिन: भारतीय खिलाड़‍ियों को आयरलैंड के डबलिन में रहने पर विभिन्‍न प्रकार के मौसम का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय खिलाड़‍ियों ने मैच के दौरान बारिश तो सुबह तेज धूप और ठंडा मौसम सबकुछ देख लिया। जहां पहला टी20 इंटरनेशनल मैच दो घंटे 20 मिनट की देरी से शुरू हुआ, तब युजवेंद्र चहल ने बताया कि कैसे वो और उनकी टीम के साथी ठंड का सामना कर रहे हैं। पहला टी20 प्रति पारी 12 ओवर का कर दिया गया था।

युजवेंद्र चहल सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक थे, जिन्‍होंने तीन ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। जहां मैच में हैरी टेक्‍टर और लोर्कन टकर के बीच अच्‍छी साझेदारी पनप रही थी। चहल ने तब लोर्कन को आउट करके आयरलैंड की रनगति पर लगाम लगाई। चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चहल ने मैच के बाद कहा, 'इस तरह की ठंड में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। मुझे आज फिंगर स्पिनर जैसा महसूस हुआ। कभी यह काफी मुश्किल होता है, लेकिन आपको हर परिस्थिति में ढलना होता है।'

जब एलेन विलकिंस ने ठंडे मौसम के बारे में सवाल किया तो चहल ने मजाक में कहा, 'मैं ठीक नहीं हूं। मैंने अभी तीन स्‍वेटर पहन रखे हैं।' चहल ने अपने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को धन्‍यवाद दिया, जिन्‍होंने उन्‍हें अपना ओरिजनल खेल खेलने दिया। लेग स्पिनर ने कहा, 'हार्दिक के नेतृत्‍व में टीम का माहौल मस्‍तमौला है। उसने मुझे खुलकर खेलने और अपनी योजनाओं का पालन करने की आजादी दी।'

हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी पारी का जीत के साथ आगाज किया है। हार्दिक के नेतृत्व में भारत ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। डबलिन में खेला गया यह मैच बारिश के कारण 12-12 ओवर का हुआ। मेजबान आयरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 3 विकेट गंवाकर 9.2 ओवर में हासिल कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर