हैमिल्टन: टीम इंडिया के ओपनर 'हिटमैन' ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सुपर ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर में यह पहला मौका था जब उन्होंने सुपर ओवर में बल्लेबाजी की। रोहित ने सुपर ओवर में केवल 4 गेंदों में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने सुपर ओवर में मिले 18 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।
रोहित शर्मा के पूर्व टीम साथी भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से लेकर वीरेंद्र सहवाग ने हिटमैन की तारीफों के पुल सोशल मीडिया पर बांधें।
युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'भाई आपने शानदार खेला।'
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'शानदार जीत। मोहम्मद शमी ने 4 गेंदों में 2 रन नहीं बनने दिए और रोहित शर्मा ने एक बार फिर दर्शाया कि वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। एक मैच जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।'
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित के प्रयासों की तुलना वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से करने में देरी नहीं की। उन्होंने ट्वीट किया, 'ऐसा लगता है अपुनिच भगवान है। रोहित शर्मा के लिए काफी फिट जरिया कि वह नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाते हैं। मगर 4 गेंदों में दो रन की रक्षा करना शमी का बेहतरीन प्रदर्शन। यादगार है ये जीत।'
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'सुपर ओवर में इससे पहले कभी बल्लेबाजी नहीं की। नहीं पता था कि क्या उम्मीद करूं। पहली ही गेंद से आक्रमण करूं या फिर अच्छी गेंद का इंतजार करूं। हमारी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन जिस तरह मैं आउट हुआ, उससे निराश हूं। मैं कुछ और समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था। हमें पता था कि इस जीत के मायने क्या हैं। टीम के सदस्यों के लिए यह जरूरी था कि वह इस तरह के मौके पर जिम्मेदारी उठाकर खेलें।'
इस मैच में रोहित शर्मा ने दो गजब की उपलब्धियां हासिल की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 10,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के स्पेशल क्लब में एंट्री की। इसके अलावा उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में चौथा सबसे तेज अर्धशतक जमाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल