श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा, कैसे 204 रन के लक्ष्‍य का आसानी से किया पीछा

Shreyas Iyer man of the match: भारतीय बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मैच विजयी पारी खेली। उन्‍हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • अय्यर ने 29 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 58* रन की मैच विजयी पारी खेली
  • भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
  • भारत ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

ऑकलैंड: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी अर्धशतक जमाया और भारतीय टीम को  6 विकेट की जीत दिलाई। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने एक ओवर शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

टीम इंडिया की जीत की नींव केएल राहुल (56) और कप्‍तान विराट कोहली (45) ने रखी। मगर अय्यर ने केवल 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 58 रन की मैच विजयी पारी खेली। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने छक्‍का जमाकर टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई। इस आतिशि पारी के लिए अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद अय्यर ने बताया कि उन्‍हें पता था कि 204 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा आसानी से कैसे करना है। 

मैन ऑफ द मैच अय्यर ने कहा, 'विदेश आकर नाबाद रहकर पहले मैच में जीतने से काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं। हमने दो विकेट जल्‍दी गंवा दिए थे और ऐसे में साझेदारी करना महत्‍वपूर्ण था। हमें पता था कि मैदान छोटा है और किसी भी समय रन रेट कवर कर सकते हैं। यहां खेलना शानदार अनुभव रहा। ईडन गार्डन पर मैं पहली बार खेला, यहां दर्शकों ने काफी अच्‍छा सपोर्ट किया। उम्‍मीद है कि अगले मैच में भी हमें इसी प्रकार का समर्थन मिलेगा।'

वहीं भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद फैंस का शुक्रिया अदा किया। कोहली ने कहा, 'हमने पूरे मैच का लुत्‍फ लिया। दो दिन पहले यहां पहुंचे और इस तरह का मैच खेला, तो पूरे दौरे का स्‍तर स्‍थापित हो गया है। हमें दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। यहां 80 प्रतिशत भारतीय फैंस थे और माहौल मजेदार था। आप जब 200 से अधिक रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हैं तो इस तरह दर्शकों के समर्थन की जरुरत होती है। इससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलती है। हम बहादुर बनकर बड़े लक्ष्‍य का पीछा कर सकते हैं।'

बता दें कि श्रेयस अय्यर जब बल्‍लेबाजी करने आए तब भारतीय टीम के दोनों प्रमुख बल्‍लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल डगआउट में जाकर बैठ चुके थे। टीम इंडिया को जीत के लिए 53 गेंदों में 83 रन की दरकार थी। अय्यर ने अपने दम पर बाजी पलटी और भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिलाई। टीम इंडिया ने मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर