India vs New Zealand, 1st T20i: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टी20 में आई रन की आंधी, बना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

India vs New Zealand, 1st T20i: श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्धशतक जमाकर भारत को पहले टी20 में न्‍यूजीलैंड पर 6 विकेट की जीत दिलाई। इस मैच में सबसे ज्‍यादा अर्धशतकों का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना।

kl rahul
केएल राहुल  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी
  • टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब 5 बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक जमाए
  • श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्‍के की मदद से तूफानी 58* रन बनाए

ऑकलैंड: श्रेयस अय्यर (58*) और केएल राहुल (56) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी। न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने एक ओवर शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर को 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।

'वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पंजा'

ऑकलैंड में रन की आंधी के बीच दोनों टीमों के बल्‍लेबाजों ने मिलकर एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है जब एक मैच में पांच बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक जमाए हो। न्‍यूजीलैंड के तीन बल्‍लेबाज कॉलिन मुनरो (59), केन विलियमसन (51) और रॉस टेलर (54*) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं भारत की तरफ से केएल राहुल (56) और श्रेयस अय्यर (58*) ने अर्धशतक जमाए। इससे पहले 1030 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, लेकिन ऐसा मौका कभी नहीं आया, जब किसी मुकाबले में पांच बल्‍लेबाज अर्धशतक जमाने में कामयाब हुए हो।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहला मौका जब 5 बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक जमाए

कॉलिन मुनरो - 59 (42)
केन विलियमसन- 51 (26)
रॉस टेलर - 54* (27)
केएल राहुल - 56 (27)
श्रेयस अय्यर - 58* (29)

20 छक्‍के और 30 चौके

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया पहला टी20 रन के लिहाज से भी खास रहा। इस मुकाबले में कुल 407 रन बनाए। मैच में कुल 20 छक्‍के और 30 चौके लगे। इसका मतलब यह रहा कि चौकों और छक्‍कों से 240 रन बने। वहीं ऑकलैंड के मैदान ने भी खास उपलब्धि हासिल की। यह न्‍यूजीलैंड का वह मैदान बन गया है, जिस पर 300 से ज्‍यादा छक्‍के लगे हैं। ऑकलैंड में अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 308 छक्‍के लगे हैं। यहां औसतन प्रति मैच 15 छक्‍के लगते हैं। भारत-न्‍यूजीलैंड पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कुल 20 छक्‍के लगे। न्‍यूजीलैंड ने 10 और भारत ने 10 छक्‍के जड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर