चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविवार को जीत की पटरी पर लौट आई। चेन्नई ने दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद पंजाब ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में चेन्नई ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन की धमाकेदार पारियों के दम पर मैच जीत लिया। डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए जबकि वॉटसन ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 83 रन जमाए। सीएसके ने 14 गेंद रहते बिना विकेट गंवाए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
गावस्कर ने फ्लेमिंग से पूछा सवाल
मैच के दौरान जब डु प्लेसिस और वॉटसन अपनी साझेदारी को मजबूत बना रहे थे तब कमेंटेटर और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से बातचीत की। बातचीत में गावस्कर ने फ्लेमिंग से मजाक में पूछा कि अगर वॉटसन और डु प्लेसिस ने मैच जिता दिया तो फिर धोनी के बैटिंग नंबर को को लेकर कोई सवाल नहीं होगा। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट लाइव प्रसारण के दौरान फ्लेमिंग से कहा, 'अगर आप बिना विकेट खो इस मैच को अपने नाम कर लेते हैं तो धोनी के बैटिंग नंबर पर कोई चर्चा नहीं होगी। क्या ऐसा नहीं है?'
फ्लेमिंग ने दिया दिलचस्प जवाब
वहीं, फ्लेमिंग ने गावस्कर की बात का दिलचस्प अंदाज में जवाब में दिया। उन्होंने कहा कि फिर भी लोग सवाल कर सकते हैं कि धोनी पहले नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे थे। फ्लेमिंग ने कहा, 'यह सवाल अभी भी आएगा कि शायद धोनी को नंबर 1 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। जब भी मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करता हूं तो मैं इस सवाल के लिए हर बार तैयार रहता हूं। लेकिन ऐसा करने के लिए एक अच्छी स्थिति होगी।' बता दें कि पंजाब को हराकर चेन्नई ने मौजूदा सीजन में दूसरी जीत दर्ची की है। चेन्नई की टीम अब तक पांच मैच खेल चुकी है। सीएसके का अब अगला मुकबाला बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।