Glenn Maxwell: 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मैक्‍सवेल को खरीदने के लिए जमकर मची होड़, इस टीम ने बाजी मारी

Glenn Maxwell: किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 नीलामी में ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। मैक्‍सवेल ने आईपीएल 2020 में 13 मैचों में 108 रन बनाए थे।

glenn maxwell
ग्‍लेन मैक्‍सवेल 
मुख्य बातें
  • ग्‍लेन मैक्‍सवेल को आईपीएल 2021 नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा
  • आईपीएल 2021 नीलामी के लिए ग्‍लेन मैक्‍सवेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी
  • ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने पिछले आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्‍व किया था

चेन्‍नई: ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को चेन्‍नई में हुई आईपीएल 2021 नीलामी में 14.25 रुपए में खरीद लिया है। ग्‍लेन मैक्‍सवेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी। मैक्‍सवेल को खरीदने के लिए चार टीमों के बीच घमासान हुआ, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारी।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को खरीदने के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शुरूआती बोली लगाई और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना हाथ उठाया। 5 लाख तक बोली पहुंचने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने हाथ पीछे कर लिए, लेकिन तब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स मैदान में उतरा। इसके बाद आरसीबी और सीएसके के बीच जमकर टसल चला। देखते ही देखते मैक्‍सवेल की बोली 13 करोड़ रुपए पार हो गई। अंतत: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपए में मैक्‍सवेल को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।

विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल नीलामी में हमेशा दिलचस्‍पी बढ़ाने का काम करते हैं। एक बेहतरीन फील्‍डर और उपयोगी ऑफ स्पिनर ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी किसी भी फ्रेंचाइजी को बहुत फायदा पहुंचा सकते हैं और यही वजह है कि उन पर मोटी रकम का दांव लगाया गया।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अब तक 301 टी20 मैचों की 281 पारियों में तीन शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 6581 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 145* रन है। इस दौरान मैक्‍सवेल की औसत 27.19 की रही और स्‍ट्राइक रेट 152.05 का रहा। इसके अलावा मैक्‍सवेल ने 301 टी20 मैचों में 108 विकेट चटकाए हैं।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल का आईपीएल करियर

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आईपीएल करियर में अब तक कुल 82 मैच खेले हैं। उन्‍होंने 22.13 की औसत और 6 अर्धशतकों की मदद से 1505 रन बनाए हैं। मैक्‍सवेल ने आईपीएल में कुल 19 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ 15 रन देकर दो विकेट लेना रहा।

याद हो कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल को आईपीएल 2020 नीलामी में किंग्‍स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्‍स) ने 10.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर खरीदा था। तब मैक्‍सवेल बिलकुल भी प्रभावित नहीं कर पाए थे। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 में 13 मैचों में 15.42 की चलर औसत से 108 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 32 रन था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर