IPL 2022, GT vs DC Playing 11: आज गुजरात-दिल्‍ली इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतरी हैं मैदान में

IPL 2022 GT vs DC Playing 11 prediction: आईपीएल 2022 में आज गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमें आज इस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरी हैं।

delhi capitals vs gujarat titans
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स 
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 का 10वां मैच गुजरात और दिल्‍ली के बीच खेला जा रहा है
  • पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है गुजरात और दिल्ली के बीच मैच
  • दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, किया दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 का ऐलान

GT vs DC Prediction Playing 11: गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच आज आईपीएल 2022 का 10वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है और आज का मैच जीतकर आईपीएल 2022 की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स की अगुवाई ऋषभ पंत करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को मात देकर अपने आईपीएल अभियान की विजयी शुरूआत की थी। वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी। याद दिला दें कि दोनों टीमों को पहले मैच में उनके मिडिल ऑर्डर ने जीत दिलाई थी। आज दोनों टीमें चाहेंगी कि टीम प्रयास की बदौलत मुकाबला जीत सके। आईपीएल में पहला मौका होगा जब गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स आमने-सामने होंगे। 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खुशी की बात है कि लुंगी एनगिडी और मुस्‍ताफिजुर रहमान चयन के लिए उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव, ललित यादव और अक्षर पटेल ने भी अच्‍छी फॉर्म दिखाई है। वहीं गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और मोहम्‍मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। चलिए देखते हैं कि दोनों टीमें आज किस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकती हैं।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11: (टॉस के बाद घोषित टीम)

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11:(Gujarat Titans Playing XI)
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर,राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: (Delhi Capitals Playing XI)
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुश्तफिजुर रहमान। 

और मुस्‍ताफिजुर रहमान।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर