IPL 2020: टूर्नामेंट के आगाज से पहले केकेआर को सता रही है इस बात की चिंता 

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 03, 2020 | 07:28 IST

यूएई में आईपीएल के आयोजन के साथ ही इसमें कई तरह के बदलाव आए हैं ऐसे में दो बार की चैंपियन कोलकाता मैच के दौरान पैदा होने वाली एक स्थिति से निपटने के लिए स्पेशल तरह से तैयारी कर रही है।

KKR Abhishek Nayar
कोलकाता नाइट राइडर्स अभिषेक नायर( साभार KKR) 
मुख्य बातें
  • 19 सितंबर को आईपीएल का यूएई में होने जा रहा है आगाज
  • इस बार मैच के टाइमिंग में भी किया गया है बदलाव
  • ट्विलाइट बनेगी टीमों के लिए बाधा, केेकेआर कर रही है इससे निपटने की तैयारी

अबुधाबी: दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कुछ मैच गोधूलि में खेलने होंगे और इस चुनौती से निपटने के लिये टीम संयुक्त अरब अमीरात के हालात से आदी होने में जुटी है।

ज्यादातर मैच स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू होंगे जब सूरज की रोशनी भी होगी और अंधेरा होना शुरू होगा इसलिये इस समय खेल पर असर पड़ेगा और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि टीम सुनिश्चित करना चाहती है कि खिलाड़ी इस चुनौती के लिये तैयार रहें।

नायर ने केकेआर डॉट इन से कहा, 'हमारे काफी मैच शाम के हैं। इसलिये हम इसे ध्यान में रख रहे हैं कि यहां मैच छह बजे शुरू होंगे। हमें गोधूलि में खेलना होगा जो क्रिकेट में काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें छाया होती है और आप गेंद को अलग तरह से देखते हो।'

उन्होंने कहा, 'इसलिये हम दोनों परिस्थितियों - दोपहर और शाम का आदी होने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन के मैच भी होंगे। हम जानते हैं कि यहां तापमान काफी ज्यादा होता है जो 40 से 44 डिग्री तक चला जाता है।'

उन्होंने कहा कि शाम में खुले मैदान में हवा चलने से गेंद थोड़ा मूव करती है और खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाना होगा। नायर ने कहा, 'हम परिस्थितियों के आदी हो रहे हैं। यह बहुत ही अलग है। काफी खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं। इसलिये उनके लिये अनुकूलित होना और दिन के अलग समय में खेलना कैसा होता है, जानना जरूरी है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर