मुंबई: कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल 2022 में खराब दौर पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता को गुरुवार को आईपीएल 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 4 विकेट की शिकस्त मिली। वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह केकेआर की मौजूदा लीग में लगातार पांचवीं शिकस्त है।
केकेआर के खराब प्रदर्शन पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी मायूसी जाहिर की। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'हमने शुरूआत धीमी की और कुछ विकेट भी गवाएं। शुरूआत में पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, लेकिन मेरा मानना है कि इस विकेट को देखते हुए हमारा स्कोर काफी कम था। हमने पहले हाफ में जिस तरह का खेल खेला, उस पर कोई बहाना नहीं दे सकते हैं। हमें पीछे जाकर पता करने की जरूरत है कि कहां गलती हो रही है।' केकेआर की टीम शुरूआती 10 ओवर में केवल 56 रन बना सकी थी जबकि उसने चार विकेट गंवा दिए थे।
यह भी पढ़ें: 9 साल बाद मेहनत रंग लाई, जानिए कौन है पहली बार IPL खेलने उतरे बाबा इंद्रजीत
केकेआर निरंतर अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते रहा है और इस बारे में जब अय्यर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ मैच में यह वाकई काफी मुश्किल रहा है क्योंकि हम सही ओपनिंग जोड़ी खोजने में कामयाब नहीं हुए हैं। इसके कारण बदलाव और खिलाड़ियों का फॉर्म में नहीं होना है। कुछ खिलाड़ी इस बीच चोटिल भी हुए तो स्थायी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप रखना मुश्किल पड़ रहा है। जब आप इस तरह की लीग खेल रहे हो तो पहले ही मैच से सही संयोजन की जरूरत है। अगर आप चल गए तो आप वहां से आगे ले जा सकते हैं।'
केकेआर के कप्तान ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से हमें उसी के साथ टिके रहना चाहिए, जो हमारे पास अभी है और निडर क्रिकेट खेलना होगा। हमें फैसले लेने के मामले में सीमित सोच नहीं रखना होगी। हमारे पास पांच मैच बचे हैं और हम फ्रेंचाइजी की जीत के लिए अपनी पूरी जान लगा देंगे।' यह पूछने कि खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं तो निडर होकर कैसे खेलेंगे। इस पर अय्यर ने कहा कि हमें उन्हें कहना होगा कि सोचना छोड़ दें। उन्होंने कहा, 'पिछले प्रदर्शन को भूल जाएं और अब ताजा शुरूआत करके अपने इरादों पर भरोसा करें।'
अय्यर ने कहा, 'सभी की तैयारियां अच्छी हैं। यह सिर्फ मानसिकता की बात है जहां आपको बैठकर इतना सोचना होगा कि मैं कैसे कोई चीज ठीक कर सकता हूं। अति आत्मविश्वासी बनना होगा। यह ठीक है। अगर आप गलत भी हुए तो कोई दिक्कत नहीं।'
श्रेयस अय्यर ने अपने तेज गेंदबाज उमेश यादव के बारे में बात करते हुए कहा, 'उन्होंने विकेट के साथ शानदार शुरूआत की। मगर इसके बाद ओवर में 11 रन खर्च कर दिए। मेरा मानना है कि दूसरी टीम के पास लय वहीं चली गई थी। मगर फिर उमेश ने जोरदार वापसी की और दो विकेट लिए। वो उनमें से एक व्यक्ति है, जो मुझे ज्यादा कड़ा समय नहीं देता। मगर उन्होंने मुझे मैच में विशेष पल दिए। जब भी मैंने उन्हें गेंद थमाई, वो प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहे और मैदान में वो कुछ शानदार करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह अच्छा है कि वो निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका टीम में होना अच्छा है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।