नई दिल्लीः चार में से तीन मैचों में बिना विकेट रहने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दूसरे क्वालीफायर में सारी कसर पूरी कर दी। इस बड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा ने चार विकेट चटकाए और विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने तीन गेंदों पर तीन विकेट भी लिए लेकिन उनके नाम हैट्रिक दर्ज नहीं हुई, ऐसा क्यों? आइए आपको बताते हैं।
कगिसो रबाडा ने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर हैदराबाद के ओपनर व कप्तान डेविड वॉर्नर को बोल्ड करके पहला झटका दिया। उसके बाद उन्होंने पावरप्ले में एक और ओवर फेंका और फिर वो सीधे 11वें और 19वें ओवर में गेंदबाजी करते नजर आए।
जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर खेल रही थी, तब भी वे जीत से 30 रन दूर थे। जब रबाडा 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो बल्लेबाजों ने पहली दो गेंदों पर 7 रन बना लिए। लेकिन इसके बाद रबाडा ने शानदार वापसी की और उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर अब्दुल समद, राशिद खान और श्रीवत्स गोस्वामी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
रबाडा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए लेकिन फिर भी उनके नाम हैट्रिक नहीं आई, आखिर ऐसा क्यों हुआ। दरअसल, इन तीन गेंदों के बीच रबाडा ने एक वाइड गेंद भी फेंकी जो कि गेंदों की संख्या को चार तक ले गई। नियमों के मुताबिक गेंदबाज को लगातार तीन विकेट लेने होते हैं, वो भी लगातार तीन गेंदों पर ना कि बीच में कोई अतिरिक्त गेंद के साथ। इस नियम के मुताबिक उन्होंने चार गेंदों में तीन विकेट लिए इसलिए उन्हें हैट्रिक नहीं मिली।
अब कगिसो रबाडा के पास पर्पल कैप भी है क्योंकि वो बुमराह से दो विकेट आगे निकल चुके हैं। रबाडा के नाम 29 विकेट हैं जबकि बुमराह के नाम 27 विकेट। फाइनल में इन दोनों के बीच अच्छी जंग देखने को मिल सकती है जब मंगलवार को दुबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।