नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। हालांकि, पहले एशिया कप और फिर टी20 विश्व कप के स्थगित होने से आईपीएल का रास्ता खुल गया। अब टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो रहा है जो कुछ पुरानी यादों को भी ताजा कर रहा है।
यूएई में कई शानदार क्रिकेट स्टेडियम मौजूद हैं और वहां का क्रिकेट बोर्ड भी आईपीएल कराने को लेकर उत्साहित है। साल 2014 में आम चुनावों के दौरान आईपीएल टूर्नामेंट का शुरुआती हिस्सा यूएई में ही कराया गया था जबकि बाद में संस्करण भारत लौट आया था।
आईपीएल अब यूएई में होने जा रहा है और इस बार टूर्नामेंट पूरी तरह वहीं पर होगा, ऐसे में पुराने आंकड़े देखने तो बनते हैं। जब 2014 में यूएई की पिचों पर आईपीएल मैच खेले गए थे तब वहां एक ही टीम थी जो अपराजित रही थी। ये टीम है किंग्स इलेवन पंजाब। पंजाब की टीम ने यूएई में 5 मैच खेले थे और सभी मैच जीतने में सफलता हासिल की थी। ये हैं उन 5 मैचों के नतीजे..
चेन्नई बनाम पंजाब (अबु धाबी) - 6 विकेट से जीता पंजाब
राजस्थान बनाम पंजाब (शारजाह) - 7 विकेट से जीता पंजाब
हैदराबाद बनाम पंजाब (शारजाह) - 72 रन से जीता पंजाब
कोलकाता बनाम पंजाब (अबु धाबी) - 23 रन से जीता पंजाब
बैंगलोर बनाम पंजाब (दुबई) - 5 विकेट से जीता पंजाब
पंजाब की टीम उस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली की अगुवाई में खेल रही थी। टीम में वीरेंद्र सहवाग, मिचेल जॉनसन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे कई खिलाड़ी मौजूद थे। उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि बैंगलोर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में पंजाब की टीम 200 का लक्ष्य देने के बावजूद हार गई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।