केएल राहुल ने मोहम्‍मद शमी की जमकर तारीफ की, सुपर ओवर में तेज गेंदबाज की योजना का खुलासा किया

Mohammed Shami: मोहम्‍मद शमी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को सुपर ओवर में छह गेंदें यॉर्कर डाली और मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में धकेला। रोमांच की हद पार करने वाले मुकाबले में पंजाब जीता।

mohammed shami
मोहम्‍मद शमी 
मुख्य बातें
  • किंग्‍स इलेवन पंजाब ने डबल सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को मात दी
  • मोहम्‍मद शमी ने पहले सुपर ओवर में मुंबई को 6 रन बनाने से रोका
  • किंग्‍स इलेवन पंजाब ने मौजूदा आईपीएल में तीसरी जीत दर्ज की

दुबई: मोहम्‍मद शमी ने रविवार को किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। 20 ओवर में दोनों टीमों ने 176 रन बनाए और मुकाबला सुपर ओवर में गया। पंजाब की टीम सुपर ओवर में लड़खड़ाती दिखी क्‍योंकि जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर उसने केवल 5 रन बनाए जबकि दोनों विकेट गंवाए। ऐसा लगा कि एक बार फिर पंजाब की टीम जीत की कगार पर पहुंचने के बाद मुकाबला गंवा बैठेगी। मगर फिर करिश्‍मा हुआ। मोहम्‍मद शमी ने अपना दम दिखाया और ओवर की सभी 6 गेंदें यॉर्कर डाली व मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में धकेल दिया।

मोहम्‍मद शमी का ओवर इसलिए महत्‍वपूर्ण माना गया क्‍योंकि उस समय क्रीज पर दो प्रमुख बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर खड़े हुए थे। शमी ने इन दोनों बल्‍लेबाजों को 6 रन बनाने से रोक दिया, जो बड़ी उपलब्धि है। किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल ने मैच के बाद मोहम्‍मद शमी की जमकर तारीफ की और सुपर ओवर में उनकी योजना का खुलासा किया।

बता दें कि किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन के लक्ष्‍य का पीछा दो गेंदें शेष रहते मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, 'आप कभी भी सुपर ओवर के लिए तैयार नहीं होते हो। कोई टीम नहीं होती। इसलिए आपको अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना होता है। आप अपने गेंदबाज पर भरोसा रखिए और उन्‍हें अपने इरादों पर विश्‍वास करने दीजिए। शमी की योजना बिलकुल साफ थी, वो छह गेंदें यॉर्कर करना चाहते थे। शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। सीनियर खिलाड़‍ियों के लिए टीम को मैच जिताना जरूरी हैं।'

हम ऐसी आदत नहीं बनाना चाहते: केएल राहुल

मैच में 77 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच बने केएल राहुल ने जीत पर खुशी जाहिर की, लेकिन कहा कि उनकी टीम इस तरह जीत की आदत नहीं बनाना चाहती। उन्‍होंने कहा, 'यह पहला मौका नहीं है। मगर हम इस तरह की आदत नहीं बनाना चाहते हैं। हमें अंत में दो अंक चाहिए। आप जिस तरह योजना बनाओ, वैसा हमेशा नहीं होगा, तो आपको नहीं पता कि संतुलित कैसे रहना है। मुझे बस उम्‍मीद है कि हम जीते क्‍योंकि लड़कों ने कड़ी मेहनत की। हम जितने मैच हारे, उसमें अच्‍छा खेले, लेकिन जीत की लकीर को पार नहीं कर सके।'

राहुल ने कहा कि विकेट धीमा हो गया था तो उन्‍हें पता था कि पावरप्‍ले में रन बनाना जरूरी है। उन्‍होंने कहा, 'मुझे क्रिस गेल और निकोलस पूरन के बारे में पता है। मुझे भरोसा है कि वह स्पिनर्स पर हावी रहेंगे। जब क्रिस बल्‍लेबाजी करने आए तो मेरा काम आसान हो गया।' पंजाब ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता। इसके बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'हम एक समय में सिर्फ एक मैच के बारे में सोच रहे हैं। हार के बाद इस तरह जीतने की खुशी है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं। हमें पता है कि यहां से प्रत्‍येक मेच जीतना है, लेकिन हम प्रक्रिया को नहीं भूल रहे, जिससे मुकाबले जीते जाते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर