चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को आईपीएल 2021 में अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की। कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को करीबी मुकाबले में 10 रन से धूल चटाई। कोलकाता ने टॉस गंवाने के बाद नीतीश राणा (56 गेंदों पर 80 रन) और राहुल त्रिपाठी (29 गेंदों पर 53 रन) की शानदार पारियों के दम पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
केकेआर ने जमाया अनोखा 'शतक'
केकेआर ने मौजूदा सीजन के पहले मैच में जीत हासिल करते ही अनोखा शतक जमा दिया है। दरअसल, कोलकाता का आईपीएल में जीत का सैकड़ा पूरा हो गया है। कोलकाता की टीम आईपीएल में 100 मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। उसने 193 मैचों में यह कारनामा अंजाम दिया है। केकेआर से पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। मुंबई ने 204 मैचों में 120 जबकि चेन्नई ने 180 मुकाबलों में 106 जीत हासिल की हैं। इनके अलावा 5 फ्रेंचाइजी अभी यह आंकड़ा छून में नाकाम रही हैं।
मैच में ये अजब संयोग देखने को मिला
कोलकाता और हैदराबाद के मुकाबले में दो अजब संयोग देखने को मिला। कोलकाता ने हैदराबाद (पहले डेक्कन चार्जर्स) को ठीक उसी तारीख पर मात, जिसपर उसने 10 पहले शिकस्त दी थी। केकेआर ने 11 अप्रैल, 2011 को जहां हैदराबाद को 9 रन से हराया वहीं 11 अप्रैल, 2021 को 10 रन से मात दी। साथ ही एक दिलचस्प बात यह भी देखने को मिली कि 10 साल पहले और रविवार को हुए मुकाबले की अंतिम गेंद पर छक्के लगे। तब मिश्रा ने छक्का जमाया था और अब मनीष ने लगाया। बता दें कि हैदराबाद के लिए मनीष ने 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।