बेन स्टोक्स के आईपीएल 2020 में खेलने पर असमंजस बरकरार, राजस्थान रॉयल्स के कोच ने तोड़ी चुप्पी

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 15, 2020 | 17:39 IST

Andew McDonald on Ben Stokes availability: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के आईपीएल 2020 में खेलने पर असमंजस बरकरार है। राजस्थान रॉयल्स के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।

Ben Stokes
बेन स्टोक्स  |  तस्वीर साभार: Twitter

दुबई: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स की उपलब्धता को लेकर ‘सुनिश्चित नहीं’ है, जो न्यूजीलैंड में आपने बीमार पिता के साथ हैं। पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप खिताबी जीत के नायक रहे स्टोक्स कठिन दौर से गुजर रहे हैं। अपने पिता को ब्रेन कैंसर का पता लगने के बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट से पहले अगस्त में टीम से हट गये थे।

'स्टोक्स की स्थिति के बारे में हमें नहीं पता'

मैकडोनाल्ड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, 'सबसे पहले और जरूरी यह है कि हमारी संवेदनाएं स्टोक्स के परिवार के साथ हैं। यह मुश्किल परिस्थिति है, इसलिए हम उसे उतना समय दे रहे हैं जितना उसे जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'स्टोक्स की स्थिति अभी क्या है, हमें नहीं पता है लेकिन एक बार चीजें साफ हो जाएं तो हम कोई फैसला कर सकेंगे। हम अभी यह अनुमान नहीं लगा सकते कि उनका क्या होगा।'

स्मिथ को लेकर मैकडोनाल्ड ने कही ये बात

टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में नहीं खेलने के बारे में पूछे जाने पर मैकडोनाल्ड ज्यादा चिंतित नहीं दिखे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है उसकी सोच स्पष्ट है। उसे थोड़े समय की जरूरत है। कनकशन (सिर में चोट) के बाद पहले और दूसरे एकदिवसीय के बीच काफी कम समय था तो सावधानी बरतते हुए ऐसा किया गया होगा। उम्मीद है कि वह बुधवार (तीसरे एकदिवसीय) को मैदान पर दिखेंगे।'

'हमने बाएं हाथ की बल्लेबाजी को मजबूत किया'

पिछले साल टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए मैकडोनाल्ड को अपने पहले आईपीएल में युवा खिलाड़ियों के बूते टीम से बेहतर नतीजे की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'हमने अपने बाएं हाथ की बल्लेबाजी को मजबूत किया है। खासकर (अनुज) रावत और (यशस्वी) जायसवाल जैसे घरेलू खिलाड़ी के रूप में हमें कुछ अच्छे विकल्प मिले हैं। अनुभवी डेविड मिलर के पास शानदर फिनिशिंग कौशल है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर