'आईपीएल नीलामी पूरी हुई, अब टीम इंडिया पर पूरा ध्‍यान', खिलाड़‍ियों का समर्थन करते हुए रोहित शर्मा का सीधा जवाब

India vs West Indies 1st T20I: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले सीधा जवाब दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि नीलामी खत्‍म हो चुकी है और अब उनके खिलाड़‍ियों का पूरा ध्‍यान भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर है।

rohit sharma
रोहित शर्मा 
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पूर्व दिया बड़ा बयान
  • रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम टी20 सीरीज के लिए तैयारी कर रही है
  • रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल नीलामी समाप्‍त हुई

कोलकाता: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले कहा कि उनकी पूरी टीम का ध्‍यान अब राष्‍ट्रीय टीम के लिए प्रदर्शन करने पर लगा है। रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल नीलामी खत्‍म हो गई है और उनके खिलाड़ी पेशेवर हैं और इस बात का एहसास करते हुए वो राष्‍ट्रीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्‍यान लगा रहे हैं।

रोहित शर्मा ने कहा, 'आईपीएल दो महीने खेला जाता है और हम भारत के लिए 10 महीने खेलते हैं। आईपीएल नीलामी हो चुकी है। अब पूरा ध्‍यान भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन करने पर लगा है।' रोहित शर्मा से पूछा गया कि अगर उन्‍हें याद हो कि जब नीलामी में नाम आया था तो कप्‍तान ने जवाब दिया कि यह एक दशक पुरानी बात हो चुकी है, तो उन्‍हें याद नहीं। मगर रोहित शर्मा ने स्‍वीकार किया कि नैसर्गिक रूप से खिलाड़‍ियों को खुशी मिलती है, लेकिन अब यह खत्‍म हो चुका है और सोमवार को बैठक के बाद सभी का ध्‍यान देश के लिए खेलने पर लगा है।

रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरा आखिरी बार नीलामी में नाम करीब 12 साल पहले आया था। तो मुझे याद नहीं कि तब भावनाएं कैसी थी। लड़कों के लिए नैसर्गिक था कि आईपीएल 2022 नीलामी के दो दिन उतार-चढ़ाव से गुजरना थे। हालांकि, अच्‍छी बात यह रही कि सोमवार को हमारी बैठक हुई और अब सभी का ध्‍यान भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर है। अगले दो सप्‍ताह हम सभी भारत के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने पर ध्‍यान देंगे। सभी लड़के पेशेवर हैं और इसे समझते हैं।'

कोहली को अकेला छोड़ दो: रोहित शर्मा

विराट कोहली की खराब फॉर्म से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगर उनसे जुड़ी बातें बंद हो जाएंगी तो सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले जब रोहित से कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों के साथ होती है। अगर आप लोग (मीडिया) कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी। अगर आपकी तरफ से बातें बंद हों तो बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जा सकता है।'

रोहित ने कहा कि कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे। कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल पूछे जाने पर रोहित ने कहा, 'वह काफी अच्छी स्थिति में है और एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है। उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अधिक समय बिताया है कि उसे पता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटना है। इसलिए मुझे लगता है कि सभी चीजों की शुरुआत आप लोगों से होती है। अगर आप लोग कुछ समय तक चुप रह पाओ तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर