विराट के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे हिटमैन

हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला अगर आज पंजाब किंग्स के खिलाफ चल निकला तो वो विराट कोहली के बाद टी20 में 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

Rohit-Sharma-ipl-2022
रोहित शर्मा ( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • 10 हजार टी20 रन पूरे करने से 25 रन दूर हैं रोहित शर्मा
  • पंजाब के खिलाफ 25 रन पूरे करते ही बन जाएंगे इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज
  • विराट कोहली पहले ही इस स्पेशल क्लब में दर्ज करा चुके हैं अपना नाम

पुणे: हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2022 में अबतक अपने शबाब पर नजर नहीं आया है। वो अबतक खेले 4 मैच में 20 के औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से केवल 80 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 41 का रहा है। मुंबई की टीम की सीजन में शुरुआत बेहद खराब रही है और वो चार मैच में एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। रोहित के बल्ले की खामोशी भी इसकी बड़ी वजह रही है। 

10 हजारी बनने से 25 रन दूर 
पंजाब किंग्स के और मुंबई इंडियन्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले का मुंबई और रोहित के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। इस मैच में अगर रोहित का बल्ला चल निकला और वो 25 रन के आंकड़े को पार करने में सफल हुए तो हिटमैन टी20 क्रिकेट इतिहास में 10 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे। 

ऐसा है टी20 में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
रोहित ने अबतक खेले 374 टी20 मैचों की 361 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 31.76 के औसत और  133.67 के स्ट्राइक रेट से 9975 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 69 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें से 5,691 रन रोहित ने 217 आईपीएल मैच में बनाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3,313 रन उनके बल्ले से निकले हैं। 

इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज
रोहित शर्मा से पहले टी20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने का कारनामा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल(14,562), पाकिस्तान के शोएब मलिक (11,698), वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड (11,474), ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच(10,499), भारत के विराट कोहली(110,373) ने किया है। विराट कोहली ने अबतक खेले 330 मैच की 313 पारियों में 41.02 की औसत और 133.26 के स्ट्राइक रेट से 10,379 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 76 अर्धशतक शामिल हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर