"वो अपने कमरे में गए और फूट-फूटकर रोने लगे", प्रदीप सांगवान ने साझा किया विराट कोहली के शुरुआती दिनों का किस्‍सा

Pradeep Sangwan recalls how Virat Kohli got pranked: प्रदीप सांगवान ने विराट कोहली का वो किस्‍सा सुनाया, जब दोनों दिल्‍ली अंडर-17 टीम में एकसाथ थे। सांगवान ने बताया कि कोहली के साथ कोच ने मजाक करने की ठानी, जिसमें पूरी टीम ने साथ दिया था।

Virat Kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • प्रदीप सांगवान ने विराट कोहली के शुरुआती दिनों का किस्‍सा सुनाया
  • सांगवान ने बताया कि विराट कोहली पर कोच ने प्रेंक किया था
  • कोहली अपने कमरे में गए और फूट-फूटकर रोने लगे थे

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं जमाया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब कोहली ने बल्‍ले से संघर्ष किया हो। कोहली के पूर्व दिल्‍ली के साथी प्रदीप सांगवान ने हाल ही में एक मजेदार किस्‍सा याद किया, जिसमें क्रिकेटर के शुरुआती दिनों की हलचल शामिल है।

पूर्व भारतीय कप्‍तान पिछले दशक में सबसे शानदार बल्‍लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने 2008 में राष्‍ट्रीय टीम के लिए डेब्‍यू किया और तीनों प्रारूपों में 70 शतकों के साथ 23,000 से ज्‍यादा रन बनाए। कोहली ने 2011 विश्‍व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में भारत के लिए अहम योगदान दिया। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान 2018 के बाद इस साल आईपीएल में शामिल हुए।

सांगवान ने विराट कोहली के युवा दिनों का मजेदार किस्‍सा साझा किया। यह घटना तब की है जब कोहली और सांगवान दिल्‍ली अंडर-17 में साथ खेला करते थे। सांगवान ने बताया कि एक कोच ने कोहली पर प्रेंक करने की योजना बनाई। सांगवान ने न्‍यूज 24 को दिए इंटरव्‍यू में खुलासा किया, 'हम पंजाब में अंडर-17 का मैच खेल रहे थे। कोहली ने पिछली दो-तीन पारियों में बड़ा स्‍कोर नहीं बनाया था। हमारे कोच अजित चौधरी थे, जो कोहली को चीकू बुलाते थे। विराट कोहली हमारी टीम का प्रमुख खिलाड़ी था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'अजित सर ने मजाक में कहा, कोहली को कहो कि वो अगले मैच में नहीं खेलेगा। हम सभी ने इस मस्‍ती में कोच का साथ दिया। टीम बैठ में सर ने विराट कोहली के नाम की घोषणा नहीं की। वो अपने कमरे में गए और रोने लगे। उसने सर को फोन किया और कहा कि मैंने 200 और 250 रन बनाए। उसने उस सीजन में बड़ा स्‍कोर किया था। बस पिछली दो-तीन पारियों में बड़ा स्‍कोर नहीं बना पाया था। वो इतना भावुक हो गया कि उसने अपने बचपन के कोच राजकुमार सर को फोन कर दिया।'

विराट कोहली को जब बताया गया कि अगले मैच में नहीं खिला रहे हैं तो वो सांगवान के पास गए और पूछा कि क्‍या कमी थी। इस प्रेंक में शामिल सांगवान ने दिल्‍ली टीम वालों के बीच भंडाफोड़ किया कि कोहली प्रेंक के चलते पूरी रात नहीं सोएं। सांगवान ने कहा, 'वो फिर मेरे पास आया और पूछा। मुझे बता सांगवान, क्‍या गलत है? मैंने इस सीजन में इतने रन बनाए। मैंने उन्‍हें कहा- हां हां, यह तो गलत है। वो उस पूरी रात सो नहीं पाया। उसने कहा- मैं सोना नहीं चाहता हूं। नींद लेने का क्‍या मतलब जब खेल नहीं रहा। फिर मैंने उन्‍हें बताया कि वो खेल रहा है। यह सब प्रेंक था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर