दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 शुरू होने से पहले तगड़े झटके लगे हैं। दो खिलाड़ियों सहित सीएसके के कुल 13 सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को इस बात की पुष्टि करते हुए एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें बताया कि सभी 13 सदस्य इस समय एकांतवास में हैं। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए और उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस व परिवार वालों का समर्थन मिल रहा है। उनकी बहन मालती और भाई राहुल चाहर ने ट्विटर पर सीएसके के तेज गेंदबाज के लिए एक भावुक पोस्ट लिखे हैं।
बहरहाल, फैंस ने दीपक चाहर और राहुल की इंस्टाग्राम पर दो सप्ताह पुरानी चैट खोज निकाली है। इस पोस्ट में राहुल चाहर ने हैरानी जताई कि सीएसके के तेज गेंदबाज ने टीम साथियों के साथ फोटों खिंचाते समय मास्क नहीं पहना है। सीएसके ने यूएई के लिए रवाना होने से पहले चेन्नई में खिलाड़ियों के लिए छोटा कैंप आयोजित किया था। सीएसके के खिलाड़ी प्राइवेट जेट के सहारे चेन्नई पहुंचे थे।
दीपक चाहर ने तब एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह सुरेश रैना, कर्ण शर्मा और पीयूष चावला के आगे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। तब राहुल ने दीपक से पूछा था- तुम्हारा मास्क कहा हैं भाई? सोशल डिस्टेंसिंग? तब दीपक ने जवाब दिया था, 'बस दो बार टेस्ट में निगेटिव आना है भाई और हम परिवार के साथ मास्क नहीं पहनते।' इस पुरानी बातचीत का स्क्रीनशॉट दीपक चाहर के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।