IPL 2022: सुनील गावस्कर ने कहा इस बार दिखेगा विराट का 6 साल पुराना अवतार

आईपीएल 2022
भाषा
Updated Mar 26, 2022 | 17:54 IST

सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2022 में कप्तानी के बोझ से मुक्त विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस बार विराट का साल 2016 वाला अवतार देखने को मिल सकता है।

Virat-kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • इस बार आईपीएल में बगैर कप्तानी के बोझ के उतरेंगे विराट कोहली
  • गावस्कर ने कहा है कि इस बार आईपीएल में दिख सकता है विराट का 2016 वाला स्वरूप
  • साल 2016 में विराट ने बनाए थे एक सीजन में 81.08 के औसत से 973 रन

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर मानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का कप्तान बदलने से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को विराट कोहली का 2016 सत्र जैसा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है जिसमें उन्होंने 900 से ज्यादा रन बनाये थे।

अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की नहीं होगी चिंता
रविवार को जब आरसीबी आईपीएल 15 के शुरूआती मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलने उतरेगी तो कोहली के सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे, हालांकि इस बार वह बतौर खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।

आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के एक एपिसोड ‘गेमप्लान’ में बात करते हुए गावस्कर ने कहा, 'इस समय हम नहीं जानते कि कोहली फिर कप्तानी संभालेंगे या नहीं। कभी कभार जब खिलाड़ी को कप्तानी के बोझ से राहत मिलती है तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है क्योंकि वह अन्य 10 खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोच रहा होता।'

देखने को मिल सकते हैं साल 2016 वाले कोहली
उन्होंने कहा, 'जब आप कप्तान होते हो तो आप 10 अन्य खिलाड़ियों के बारे में सोच रहे होते हो और कभी कभार अपनी टीम के अन्य सदस्यों के बारे में भी, उनकी फॉर्म या उनकी खराब फॉर्म और वे क्या चीजें सही नहीं कर रहे, वे ये सही कब करेंगे, यह टीम के लिये अच्छा होगा, के बारे में सोच रहे होते हो। इस सत्र में हमें 2016 के सत्र का कोहली देखने को मिल सकता है जिसमें उन्होंने आईपीएल सत्र में करीब 1000 रन बना लिये थे।'कोहली पिछली बार 2012 में आरसीबी के कप्तान नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से लेकर कप्तानी संभाली थी।

साल 2016 में विराट ने मचाया था धमाल
विराट कोहली ने साल 2016 में आईपीएल में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था और सीजन में खेले 16 मैच की 16 पारियों में 81.08 के औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन था।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर