Lucknow: युवा वकील की हत्या मामले में कृष्णानगर थाने के प्रभारी सस्पेंड

क्राइम
भाषा
Updated Jan 09, 2020 | 13:12 IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवा वकील की बेहद निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई थी, इस वारदात के बाद से वकीलों में बेहद आक्रोश है, पुलिस आलाधिकारियों ने कृष्णानगर थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह को निलंबित कर दिया है।

Lucknow में एक युवा वकील की ईट पत्थर से कुचल कर हत्या, भड़के वकील
लखनऊ में एक वकील शिशिर त्रिपाठी की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक फोटो) 

लखनऊ: लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के दामोदरनगर में पेशे से वकील शिशिर त्रिपाठी की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुये कृष्णानगर थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिये टीमें गठित कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है।

पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग 32 साल के युवा वकील शिशिर त्रिपाठी  को घर से बुला कर ले गये, बाद में कुछ दूरी पर उनका शव पड़ा मिला।

वकील की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

हत्या के बाद शिशिर के शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद अधिवक्ता शिशिर के शव को लेकर जिला कचहरी पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। वकीलों ने कचहरी के आसपास रास्ता जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और मामले पर नजर रखे हुये हैं। कचहरी के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अगली खबर