Social Media:सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था लड़की की 'प्राइवेट फोटो', पुलिस ने ऐसे दबोचा

क्राइम
आईएएनएस
Updated Jan 02, 2022 | 08:54 IST

private pictures of girl on Social Media: एक लड़की की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे ब्लैकमेल कर रहे एक शातिर को दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़ से दबोचा है।

blackmail
Social Media पर पोस्ट कर रहा था लड़की की 'प्राइवेट फोटो' (प्रतीकात्मक फोटो) 

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक लड़की की निजी तस्वीरें पोस्ट करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के निवासी राजेश सिंह सुमन के रूप में की गई है, जिसे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354डी (पीछा करना), 384 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला के लिए अपमानजक शब्द या इशारा करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी के मुताबिक द्वारका साउथ थाने में एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक लड़की ने आरोपी राजेश पर पीछा करने, ब्लैकमेल करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। उसने आरोप लगाया कि वह एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी और उससे कई बार मुलाकात भी की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने आरोपी के साथ अपनी निजी तस्वीरें साझा की थीं। शादी का प्रस्ताव किसी तरह बाद में रद्द कर दिया गया, जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसकी निजी तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने और कई परिचितों के साथ उसकी तस्वीरें साझा करने की धमकी दी।

"आरोपी ने फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया"

उसने आगे आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया, जिसमें वह उसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने विभिन्न पीड़ितों के साथ इस तरह के कई अपराध करने का खुलासा किया और उसके मोबाइल फोन डेटा से इसका विश्लेषण किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

अगली खबर