Corona:दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है लेकिन पैनिक नहीं होना है, आपकी सरकार पूरी तरह से तैयार, सीएम केजरीवाल ने दिलाया भरोसा

दिल्ली समाचार
पुलकित नागर
पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jan 02, 2022 | 13:46 IST

दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, केसेज छलांग मार रहे हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, पैनिक नहीं होना है ये कहना है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जिन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर ये बात कही।

 Corona in Delhi
दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है लेकिन पैनिक नहीं होना है, सीएम केजरीवाल ने दिलाया भरोसा 

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में COVID19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल शहर में एक्टिव केस 6360 हैं और दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 3,100 नए मामले सामने आए, कल केवल 246 अस्पताल के बेड इस्तेमाल में लिए गए और ये सभी केस हल्के और बिना लक्षण वाले हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 29 दिसंबर को 923 केस आए, फिर 1313, फिर 1796 केस.. अब 1 जनवरी को करीब 2700 केस हैं वहीं 29 दिसंबर को 262 अस्पताल के बिस्तरों इस्तेमाल आए थे, दिल्ली में 82 O2 बिस्तरों occupied हैं वहीं दिल्ली में आज हमारे पास 37000 बेड हैं। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, केसेज छलांग मार रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, पैनिक नहीं होना है,  3 दिन 3 गुना बढ़ गए लेकिन 29 दिसम्बर को हॉस्पिटल  में 262 ऑक्यूपेंसी थी, 3 दिन बाद यह 247 है, उनका कहना है कि जो जो कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है ये माइल्ड केसेज हैं या बिना लक्षण वाले। 

आज की डेट में केवल 82 ऑक्सीजन बेड ऑक्युपाइड हैं तो कोई भी मरीज ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत हो, आज दिल्ली सरकार 37 हजार बेड्स तैयार करके बैठी है मगर 0.22 फिसदी बेड्स ऑक्युपाइड हैं।

अप्रैल में जब यह वेव आई थी, मार्च में 27 मार्च को करीब 6600 केस थे, तब 1150 बेड्स ऑक्युपाइड थे, आज 82 बेड्स हैं, तब 182 वेंटिलेटर पर थे, आज 5 हैं तब करीब 10 मौत हो रही थी, आज कभी 1 कभी 0 मौत हो रही है तब 1700 ऑक्सीजन बेड्स ऑक्युपाइड थे, आज सिर्फ 82 ऑक्सीजन बेड्स ऑक्युपाइड थे, ये सब इसलिए बताई कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, जिम्मेदार रहना है, सोशल डिस्टेनसिंग करनी है।


 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर